Government Scheme for Girls: लड़कियों की शिक्षा के लिए 50000 रुपए दे रही सरकार, जानें क्या है मुख्यमंत्री राजश्री योजना
The Rajasthan Government Has Launched A Special Mukhyamantri Rajashree Yojana For Girls

Mukhyamatri Rajashree Yojana: राजस्थान सरकार बेटियों की शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए कई योजनाएं चला रही है. ऐसी ही एक खास योजना है, ‘मुख्यमंत्री राजश्री योजना’ (Mukhyamantri Rajshree Yojana), जिसे साल 2016 में शुरू किया गया था. इस योजना का उद्देश्य बेटियों को जन्म से लेकर 12वीं कक्षा तक पढ़ाई के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करना है.

योजना के तहत कितनी राशि मिलती है?

राजश्री योजना के तहत कुल 50,000 रुपये की आर्थिक सहायता चरणबद्ध तरीके से दी जाती है. बेटियों को यह राशि उनकी उम्र और पढ़ाई के अलग-अलग पड़ावों पर मिलती है:

पहली किस्त: बेटी के जन्म पर 2500 रुपये.

दूसरी किस्त: एक साल की उम्र पूरी होने पर 2500 रुपये.

तीसरी किस्त: पहली कक्षा में प्रवेश पर 4000 रुपये.

चौथी किस्त: छठी कक्षा में प्रवेश पर 5000 रुपये.

पांचवीं किस्त: 10वीं कक्षा में प्रवेश पर 11,000 रुपये.

छठी किस्त: 12वीं कक्षा में प्रवेश पर 25,000 रुपये.

कौन ले सकता है योजना का लाभ?

मुख्यमंत्री राजश्री योजना का लाभ केवल बेटियों को ही दिया जाता है. इस योजना के तहत वही बेटियां पात्र होंगी जिनका जन्म वर्ष 2016 या उसके बाद हुआ हो. साथ ही, बेटी का राजस्थान की निवासी होना जरूरी है. एक परिवार की केवल दो बेटियों को ही इस योजना का लाभ मिल सकता है. इसके अलावा, बेटी की मां के पास भामाशाह कार्ड (Bhamashah Card) होना अनिवार्य है. इन शर्तों को पूरा करने के बाद ही योजना के तहत आर्थिक सहायता प्राप्त की जा सकती है.

किन दस्तावेजों की जरूरत होगी?

मुख्यमंत्री राजश्री योजना का लाभ लेने के लिए कुछ जरूरी दस्तावेजों की जरूरत होती है. इनमें सबसे पहले बेटी की 12वीं कक्षा में एडमिशन का सर्टिफिकेट और माता-पिता का आधार कार्ड शामिल है. इसके अलावा, बैंक खाता विवरण (Bank Account Details) और एक स्वयं घोषणा पत्र (Self-Declaration Letter) देना होता है, जिसमें परिवार की जानकारी दी जाती है. ममता कार्ड, स्कूल का प्रमाण पत्र, और 12वीं कक्षा की मार्कशीट भी जरूरी दस्तावेजों में आते हैं.

साथ ही, मोबाइल नंबर, पासपोर्ट साइज फोटो, और बैंक पासबुक की कॉपी भी आवेदन के समय जमा करनी होती है. इन सभी दस्तावेजों की मदद से यह सुनिश्चित किया जाता है, कि सही लाभार्थी को ही योजना का लाभ मिले.

योजना का उद्देश्य क्या है?

मुख्यमंत्री राजश्री योजना का मकसद बेटियों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना और उनकी शिक्षा को लेकर किसी भी तरह की वित्तीय परेशानी को दूर करना है. यह योजना बेटियों की पढ़ाई को बढ़ावा देने और उन्हें समाज में आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.