मुंबई: रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Reliance Industries Limited) के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) दुनिया के चौथे सबसे अमीर शख्स बन गए हैं. ब्लूमबर्ग बिलियनेयर इंडेक्स (Bloomberg Billionaires Index) के अनुसार मुकेश अंबानी से उपर अब केवल ऐमजॉन (Amazon) के मालिक जेफ बेजोस (Jeff Bezos), माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) के को-फाउंडर बिल गेट्स (Bill Gates) और फेसबुक (Facebook) के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग (Mark Zuckerberg) रह गए हैं.
ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के अनुसार मुकेश अंबानी की मौजूदा संपत्ति 80.6 अरब डॉलर यानि करीब 6.03 लाख करोड़ रुपये है. ताजा रैंकिंग में रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने एलवीएमएच के बर्नार्ड अर्नाल्ट फैमिली को पीछे छोड़ा है. बर्नार्ड अर्नाल्ट (Bernard Arnault) की मौजूदा रैंकिंग 5वीं है, जबकि बर्कशायर हैथवे के वॉरेन बफे (Warren Buffett) छठे स्थान पर हैं.
बता दें कि मौजूदा समय में दुनिया के सबसे अमीर आदमी ऐमजॉन के मालिक जेफ बेजोस हैं. जेफ बेजोस की कुल मौजूदा संपत्ति 187 अरब डॉलर है. इस साल उनकी संपत्ति में 72.1 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है. वहीं दूसरे नंबर पर स्थित माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर बिल गेट्स की संपत्ति 121 अरब डॉलर, फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग की संपत्ति 102 अरब डॉलर है.
गौरतलब हो कि ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स अरबपतियों की रियल टाइम संपत्ति का आंकलन करता है. ये आंकड़े स्थाई नहीं होते हैं, दुनियाभर में शेयर बाजार के उतार-चढ़ाव की वजह से इसमें अक्सर बदलाव होता रहता है.