अलविदा मुगलसराय जंक्शन,आज से नया नाम होगा पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन
फाइल फोटो

मुगलसराय. उत्तर प्रदेश के मुगलसराय जंक्शन को अब पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन के नाम से जाना जाएगा. आज के बाद भारतीय रेलवे में मुगलसराय स्टेशन अब इतिहास में दर्ज हो जाएगा. मुगलसराय स्टेशन पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. जिसमे रेल मंत्री पीयूष गोयल और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शामिल होंगे. बता दें कि कुछ महीने पहले ही केंद्र सरकार की ओर से पहले ही मुगलसराय जंक्शन का नाम बदलकर पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन करने की घोषणा की थी.

वहीं कार्यक्रम के मद्दे नजर पूरे मुगलसराय रेलवे स्टेशन को केसरिया रंग में रंगा गया है. बता दें कि पंडित दीन दयाल उपाध्याय 1968 में रहस्यमय हालात में मुगलसराय स्टेशन पर मृत पाए गए थे. उसके बाद से ही इस स्टेशन का नाम बदलकर पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन रखने की मांग बीजेपी करती रही. जिसके बाद 2014 में केंद्र में मोदी सरकार बनने के बाद एक बार फिर कोशिश तेज हुई थी.

गौरतलब हो कि ईस्ट इंडिया कंपनी के जमाने में उत्तर प्रदेश में बने मुगलसराय रेलवे स्टेशन का नाम बदल जाएगा. सन 1862 में दिल्ली-हावड़ा रेलमार्ग बनाए जाते समय मुगलसराय रेलवे स्टेशन वजूद में आया था. वहीं स्टेशन पर पुराने नाम को हटाकर नया नाम बदल दिया गया. बस उद्घाटन के बाद नया नाम दुनिया के सामने आ आजाएगा. स्टेशन का नाम बदलने के बाद टिकट की बुकिंग के लिए स्टेशन का कोड एमजीएस से बदलकर डीडीयू कर दिया जाएगा.