सड़क हादसे में सांसद वीणा देवी के बेटे की मौत, तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराई

ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर हुए एक सड़क हादसे में बिहार से लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के सांसद वीणा देवी और पूर्व सांसद सूरजभान सिंह के बेटे आशुतोष कुमार की मौत हो गई है. यह हादसा शुक्रवार देर रात एक्सप्रेस वे के पास कार डिवाइडर से टकराने से हुआ.

प्रतीकात्मक तस्वीर (फाइल फोटो)

पटना: ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर हुए एक सड़क हादसे में बिहार से लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के सांसद वीणा देवी और पूर्व सांसद सूरजभान सिंह के बेटे आशुतोष कुमार की मौत हो गई है. यह हादसा शुक्रवार देर रात एक्सप्रेस वे के पास कार डिवाइडर से टकराने से हुआ. हादसे के वक्त आशुतोष की कार काफी तेज रफ़्तार में होने की बात बताई जा रही है.

जानकारी के मुताबिक पूर्व सांसद सूरजभान सिंह के पुत्र आशुतोष कुमार नोएडा में रहते थे और वहीं एमबीए की पढ़ाई कर रहे थे. आज तड़के करीब 2 बजे के आसपास आशुतोष अपनी कार से कहीं जा रहे थे लेकिन इसी दौरान उनकी कार ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई. हादसे के दौरान कार की स्पीड तेज होने के कारण आशुतोष की मौके पर ही मौत हो गई.

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इधर आशुतोष की मौत की खबर मिलते ही पूरा सिंह परिवार शोक में डूब गया है. इस हादसे की जांच उत्तर प्रदेश पुलिस ने शुरू कर दी है. खबरों के अनुसार आज शाम तक पूर्व सांसद सूरजभान बेटे आशुतोष के शव को चार्टर्ड प्लेन से बिहार लेकर आएंगे.

इससे पहले लोजपा के ही एक अन्य सांसद रामा सिंह के बेटे की भी सड़क हादसे में मौत हो गई थी. रामाशंकर सिंह उर्फ राम सिंह के बेटे राजीव प्रताप सिंह की उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद में सड़क हादसे में मौत हो गई थी.

Share Now

\