इटारसी: मध्य प्रदेश के इटारसी रेलवे जंक्शन पर एक पैसेंजर ट्रेन के दो कोच पटरी से उतर गए. गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा टल गया. इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन यात्रियों में चीख पुकार मच गई. इटारसी में मैसूर-रानी कमलापति-सहरसा एक्सप्रेस (01663) ट्रेन पटरी से उतर गई. ट्रेन के दो डिब्बे पटरी से उतर गए. इस घटना से यात्रियों में दहशत फैल गई. स्थानीय रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और बचाव कार्य में लगे हुए हैं.
मिली जानकारी के अनुसार रेलवे अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और जांच में जुट गए हैं. बता दें कि ट्रेन नंबर 01663 रानी कमलापति स्टेशन से सहरसता बिहार जाने के लिए रवाना हुई थी. ट्रेन करीब 6.15 बजे इटारसी रेलवे स्टेशन पहुंचने वाली थी. प्लेटफॉर्म पर पहुंचने से पहले ही ट्रेन के दो AC कोच B1 और B2 बेपटरी हो गए.
#Narmadapuram :- रानी कमलावती समर स्पेशन ट्रेन के दो कोच पटरी से उतरे
इटारसी रेलवे जंक्शन पर सोमवार को रानी कमलावती समर स्पेशन ट्रेन के दो कोच पटरी से उतर गए। इस हादसे के बाद ट्रेन में सवार यात्रियों में डर के मारे दहशत फैल गई। फिलहाल किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।… pic.twitter.com/dOSkImpSju
— MP First (@MPfirstofficial) August 12, 2024
राहत की बात यह है कि घटना के समय ट्रेन की स्पीड बहुत कम थी जिससे कोई जनहानि नहीं हुई.