भोपाल: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित अन्य हिस्सों में मंगलवार को तेज धूप है, जिससे गर्मी का असर बना हुआ है. वहीं, मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि आगामी 24 घंटों में कई हिस्सों में धूल भरी आंधी चलने के आसार हैं.
राज्य में मंगलवार की सुबह गर्म है और पसीना बहाने वाली धूप है. बीते 24 घंटों के दौरान कई हिस्सों में हवा चली और बौछारें पड़ीं. राज्य में बीते 24 घंटे में राजगढ़ सबसे गर्म रहा, जहां तापमान 45 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि आगामी 24 घंटों में कई हिस्सों गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं, साथ ही धूल भरी आंधी चलने के आसार हैं.
राज्य के तापमान में उतार-चढ़ाव जारी है. मंगलवार को भोपाल का न्यूनतम तापमान 28.4 डिग्री सेल्सियस, इंदौर का 25.7, ग्वालियर का 23.8 और जबलपुर का न्यूनतम तापमान 27.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
वहीं सोमवार को भोपाल का अधिकतम तापमान 41.8 डिग्री सेल्सियस, इंदौर का 40 डिग्री सेल्सियस, ग्वालियर का 40.8 डिग्री सेल्सियस और जबलपुर का अधिकतम तापमान 41.9 डिग्री सेल्सियस रहा.