Sehore Borewell Rescue: सीहोर में बोरवेल में गिरी ढाई साल की बच्ची सृष्टि को बाहर तो निकाल लिया गया, हालांकि उसे बचाया नहीं जा सका. करीब 55 घंटे बाद तक रेस्क्यू ऑपरेशन जारी रहा. सृष्टि के बाहर आते ही उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों की टीम ने उसे मृत घोषित कर दिया. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घटना पर दुख जताया है.
तीन दिन पहले मुंगावली में ढाई साल की सृष्टि 300 फीट गहरे बोरवेल में गिर गई थी. तब वह 20 फीट की गहराई पर फंसी थी. लेकिन वह खिसकते-खिसकते 100 फीट की गहराई तक पहुंच गई. ये भी पढ़ें- Bihar: फ्लाईओवर के पिलर के बीच फंसे मासूम की नहीं बच सकी जान, कड़ी मशक्कत के बाद निकाला गया था बाहर
100 फीट अंदर फंसे होने के कारण बच्ची को सांस लेने में परेशानी हो रही थी, इसके बाद उसे पिछले तीन दिनों से पाइप के जरिए ऑक्सीजन पहुंचाई गई. उसे बचाने के लिए सेना, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और स्थानीय प्रशासन की टीमें दिन रात अभियान में जुटे हुए थे. सीएम शिवराज सिंह और अधिकारियों की टीम बचाव अभियान की निगरानी कर रही थी. वे जिले के अधिकारियों के साथ भी संपर्क में थे.
#WATCH | Madhya Pradesh CM Shivraj Singh Chouhan condoles the death of the 2.5-year-old girl who fell into a borewell in Mungaoli village of Sehore district. The operation to rescue the girl continued for two days. pic.twitter.com/2nyVBUatuI
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) June 8, 2023
डीसी आशीष तिवारी ने बताया कि 'सूचना मिलते ही भारतीय सेना सहित एसडीआरएफ, एनडीआरएफ और अन्य बचाव दलों को मौके पर पहुंचने के लिए अलर्ट कर दिया गया. गुजरात से रोबोट के साथ एक्सपर्ट भी बुलाए गए, लेकिन तमाम कोशिशों के बावजूद हम बच्ची को नहीं बचा सके.'