MP Shocker: टीकमगढ़ में मचा हड़कंप, भंडारे का खाना खाने से 50 से ज्यादा लोग पड़े बीमार, 2 की मौत

मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ जिले में धार्मिक अनुष्ठान के साथ आयोजित भंडारे में खाना खाने से 50 से ज्यादा लोगों की तबीयत बिगड़ गई, इनमें से नौ की हालत गंभीर थी, जिन्हें अस्पताल ले जाया गया है और दो लोगों की मौत हो गई है

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Twitter)

MP Shocker: मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ जिले में धार्मिक अनुष्ठान के साथ आयोजित भंडारे में खाना खाने से 50 से ज्यादा लोगों की तबीयत बिगड़ गई, इनमें से नौ की हालत गंभीर थी, जिन्हें अस्पताल ले जाया गया है और दो लोगों की मौत हो गई है. मिली जानकारी के अनुसार जतारा के केशवगढ़ पंचायत में भंडारे का आयोजन किया गया था, इस भंडारे में बड़ी संख्या में लोगों ने भोजन किया था, मगर बाद में 50 से ज्यादा लोगों को उल्टी और दस्त की शिकायत आई.

इनमें से नौ की हालत ज्यादा बिगड़ गई तो उन्हें अस्पताल ले जाया गया. बाद में दो की मौत हो गई. गांव में प्रशासन ने स्वास्थ्य शिविर भी लगाया है और बीमारों का इलाज चल रहा है. यह भी पढ़े: महाराष्ट्र: फूड पॉइजनिंग से 3 बच्‍चों की मौत, महाप्रसाद खाने के बाद 30 से ज्‍यादा बीमार

स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी के अनुसार बीते रोज गांव में डायरिया फैलने की शिकायत आई थी उसके बाद चिकित्सकों का दल वहां पहुंचा और शिविर लगाकर बीमारों का उपचार किया जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग के दल के सदस्य घर-घर जाकर बीमार का इलाज कर रहे हैं.

Share Now

\