MP Shocker: शराबी पति ने पार की हैवानियत की हदें, पत्नी की पिटाई के बाद प्राइवेट पार्ट में लकड़ी डाली, इलाज के दौरान मौत

मध्य प्रदेश के बैतूल से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक हैवान पति ने शराब के नशे में धूत होने के बाद अपनी पत्नी को बेरहमी से पीटा. पिटाई से भी दिल नहीं भरा तो उसके प्राइवेट पार्ट में लकड़ी डाल दी

प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits ANI)

MP Shocker: मध्य प्रदेश के बैतूल से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक हैवान पति ने शराब के नशे में धूत होने के बाद अपनी पत्नी को बेरहमी से पीटा पिटाई से भी दिल नहीं भरा तो उसके प्राइवेट पार्ट में लकड़ी डाल दी. घायल अवस्था में उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया. लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. वारदात के बाद से ही आरोपी पति फरार चल रहा है. जिसके खिलाफ पुलिस केस दर्ज करने के बाद उसकी तलाश कर रही है.

मामल मध्य प्रदेश के बोरदेही थाना क्षेत्र के खारी बिसखान गांव का है. महिला का पति अक्सर शराब की नशे में घर आता था. घर आने के बाद वह बात-बात पर पत्नी पर ताना कसता था. जवाब देने पर उसे पीटने लगता था. आरोप है कि 23 अगस्त को महिला का पति शराब के नशे में घर आया है और पत्नी के साथ झगड़ा होने के बाद वह उसे बेरहमी से उसे पीटने लगे. पिटाई से दिल नहीं भरा तो आरोप है कि वह उसके प्राइवेट पार्ट में लकड़ी डाल दी. इसके बाद महिला को काफी ज्यादा ब्लीडिंग हो गई. जिसके बाद वह बेहोश हो गई. यह भी पढ़े: दिल्ली में लड़की के साथ भागने पर शख्स को बेरहमी से पीटा, प्राइवेट पार्ट भी काट डाला

महिला को बेहोश होने के बाद उसका बेटा जो कही बाहर गया था. सूचना मिलने पर मां को लेकर सबसे पहलेआमला के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गया. उसकी हालत गंभीर होने की वजह से जहां से उसे जिला अस्पताल रैफर किया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

हत्या के पीछे अवैध संबंध का शक:

महिला की मौत के बाद आरोपी पति की तलाश में जुट गई है. आशंका जताई जा रही है कि हत्या के पीछे की वजह अवैध संबंध भी हो सकता है. लेकिन इस तथ्य के बारे में अभी पुष्टि होना बाकी है. पुलिस का कहना है कि आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद ही हम किसी निष्कर्ष पर पहुंच सकते है.

Share Now

\