MP Shocker: बैतूल में 12 साल की किशोरी से भाजपा नेता पर दुष्कर्म का आरोप, भीड़ का उपद्रव

मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में 12 साल की किशोरी के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. आरोप लगा है भाजपा नेता पर. इस मामले के सामने आने के बाद लोग सड़कांे पर उतर आए और तोड़फोड़ कर भाजपा नेता की कार में आग लगा दी.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Twitter)

बैतूल, 3 जनवरी : मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के बैतूल जिले में 12 साल की किशोरी के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. आरोप लगा है भाजपा नेता पर. इस मामले के सामने आने के बाद लोग सड़कांे पर उतर आए और तोड़फोड़ कर भाजपा नेता की कार में आग लगा दी. इसके बाद बढ़े तनाव पर काबू पाने पुलिस बल को तैनात करना पड़ा. मामला बैतूल जिले के कोतवाली थाना इलाके का है. यहां 12 साल की किशोरी ने पुलिस को बताया कि आरोपी पूर्व एल्डरमैन रमेश गुलहाने (58) ने सोमवार शाम उसे अपने घर बुलाया था. यहां उसके साथ गलत काम किया. बच्ची ने बताया कि इससे पहले भी वह उसके साथ ये हरकत कर चुका है. वह कुछ रुपए देकर किसी को कुछ नहीं बताने की धमकी देता था. इस बार किशोरी ने ये बात घर में बता दी. परिजन तुरंत पुलिस के पास पहुंच गए.

किशोरी से रेप की बात पूरे इलाके में फैल गई. इधर पुलिस एफआईआर दर्ज कर ही रही थी कि आरोपी मौका देखकर फरार हो गया. आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने से लोगों में गुस्सा बढ़ गया. उसके घर सामने भीड़ जमा हो गई. वहां खड़ी कार में आग लगा दी. तनाव बढ़ता देख पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया. पुलिस ने जलती कार की आग बुझाकर क्रेन से घटनास्थल से हटाया. यह भी पढ़ें : Bharat Jodo Yatra: कांग्रेस प्रमुख कमलनाथ का अनुसरण कर CM भूपेश बघेल भी कर रहे प्रधानमंत्री पद के लिए राहुल की पैरवी

पुलिस ने 12 साल की बच्ची से रेप के मामले में रमेश गुलहाने के खिलाफ दुष्कर्म की धारा 376 और पॉक्सो एक्ट की विभिन्न धाराओं में अपराध दर्ज कर लिया है. बढ़ते विवाद को देखते हुए नर्मदापुरम से भी पुलिस बल बुलाना पड़ा है. सुरक्षा की ²ष्टि से अभी भी मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस जवान तैनात हैं.

बैतूल एसपी सिमाला प्रसाद ने बताया कि दुष्कर्म के आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है. जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी की जाएगी. भीड़ में जिन लोगों ने कार को जलाकर उपद्रव किया है उनके खिलाफ भी मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. अभी स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है.

एडिशनल एसपी नीरज सोनी ने बताया कि आरोपी पुलिस की टीम बनाकर आरोपी की तलाश की जा रही है. उसे जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पुलिस ने घटना के बाद आरोपी के घर के सामने खड़ी कार में आगजनी करने के आरोप में चार युवकों को हिरासत में लिया है. पुलिस इस मामले में बलवा और आगजनी के आरोपियों की तलाश कर रही है.

आरोपी रमेश गुलहाने को साल 2004 में भाजपा ने नगर पालिका बैतूल का एल्डरमैन बनाया था. वह चक्की ऑपरेटर संघ का अध्यक्ष भी रह चुका है. तीन बार भाजपा की टिकट पर आजाद वार्ड से चुनाव लड़ा लेकिन जीता नहीं. आरोपी रमेश का नाम कई विवादों से भी जुड़ा रहा है.

Share Now

संबंधित खबरें

Mumbai Beat Madhya Pradesh, Syed Mushtaq Ali Trophy 2024 Final Match Scorecard: फाइनल मुकाबले में मध्य प्रदेश को 5 विकेट से हराकर मुंबई बनी चैंपियन, सूर्यकुमार यादव ने खेली आतिशी पारी; यहां देखें MUM बनाम MP मैच का स्कोरकार्ड

Mumbai vs Madhya Pradesh, Syed Mushtaq Ali Trophy 2024 Final Match Scorecard: फाइनल मुकाबले में मध्य प्रदेश ने मुंबई को दिया 175 रनों का टारगेट, रजत पाटीदार ने खेली आतिशी पारी; यहां देखें पहली इनिंग का स्कोरकार्ड

MP: मुख्यमंत्री मोहन यादव ने किया बाणसागर बांध के बैक वाटर में बने आइलैंड रिसॉर्ट का लोकार्पण

Delhi vs Madhya Pradesh, 2nd Semi Final Scorecard: दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में मध्य प्रदेश ने दिल्ली को 7 विकेट से रौंदा, रजत पाटीदार ने खेली 66 रनों की तूफानी पारी, मुंबई से होगा खिताबी मुकाबला; यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

\