इंदौर, 23 जुलाई : मध्य प्रदेश के इंदौर में बीती देर रात एक बुजुर्ग ने अपनी लाइसेंसी बंदूक से गोली मार कर आत्महत्या कर ली. आत्महत्या की वजह का खुलासा नहीं हो पाया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, विजयनगर थाना क्षेत्र में रहने वाले विजय शुक्ला (65) ने सोमवार देर रात अपनी लाइसेंसी बंदूक से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. बुजुर्ग ने अपने बिस्तर पर लेटे-लेटे 12 बोर की राइफल से खुद को गोली मार ली. यह घटना रात लगभग एक बजे की है. गोली लगते ही बुजुर्ग की मौके पर मौत हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. यह भी पढ़ें : Name Plate Case: नेम प्लेट मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर CM धामी ने कहा, वह सरकार के आदेश की करेंगे समीक्षा
विजयनगर पुलिस मामले की जांच कर रही है. हालांकि, आत्महत्या के पीछे की वजह का अभी पता नहीं चला है. विजय शुक्ला ने खुद को गोली मारने से पहले अपनी बेटी को मोबाइल पर एक मैसेज भी भेजा था. मैसेज भेजने की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
बताया जा रहा है कि विजय शुक्ला कुछ समय पहले एक सुरक्षा एजेंसी चलाते थे. उनकी पत्नी का लगभग छह साल पहले निधन हो चुका है. उनके दो बेटे और चार बेटियां हैं. बुजुर्ग विजय शुक्ला अपने एक बेटे के परिवार के साथ रहते थे. गोली की आवाज सुनने के बाद सभी उनके कमरे में पहुंचे. उनकी हालत बेहद गंभीर थी. हालांकि, तभी उनकी मौत हो गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.