शिवराज सिंह का दिया लैपटॉप छात्रा को चलाना पड़ा महंगा, बिजली विभाग ने ठोका 13 हजार का बिल
यह पूरा मामला सतना जिले के बिरसिंहपुर इलाके की है. जहां छात्रा साक्षी ने एकल बिजली कनेक्शन तहत अपना लैपटॉप चलाया करती थी. लेकिन उन्हें इस बात का अंदाजा नहीं था कि उन्हें लैपटॉप यूज करना इनता महंगा पड़ जाएगा
नई दिल्ली. मध्य प्रदेश में एक छात्रा को राज्य सरकार द्वारा मिला लैपटॉप एक छात्रा के लिए परेशानी का सबब बन गया. सूबे के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने छात्रा साक्षी को 12वीं की परीक्षा में 87 फीसदी अंक मिलने के बाद 25 हजार रूपये का इनाम और लैपटॉप इनाम में दिया था. लेकिन बिजली विभाग ने छात्रा के पिता को 13 हजार रुपये का बिल भी पकड़ा दिया है. वहीं परिवार के लोग अब लैपटॉप वापस देने की बात कर रहे हैं.
यह पूरा मामला सतना जिले के बिरसिंहपुर इलाके की है. जहां छात्रा साक्षी ने एकल बिजली कनेक्शन तहत अपना लैपटॉप चलाया करती थी. लेकिन उन्हें इस बात का अंदाजा नहीं था कि उन्हें लैपटॉप यूज करना इनता महंगा पड़ जाएगा. बिजली विभाग ने 13 हजार का बिल तो ठोका उसके साथ ही बिजली चोरी का आरोप लगा दिया है. अब परेशान छात्रा साक्षी कह रही है कि उसे अंदाजा नहीं था कि उसे इनती महंगी कीमत चुकानी पड़ेगी.
बता दें कि साक्षी का परिवार आर्थिक तौर पर कमजोर है. उनका कहना है कि एक सब्जी की दूकान लगाकर परिवार का गुजर-बसर होता है. लेकिन इस बिल ने अब परिवार की चिंता बढ़ा दी है. लैपटॉप मिलने के बाद साक्षी ने सिविल सेवा में जाने का सपना संजो रखे थे. लेकिन अब यह बिल उनके लिए परेशानी बन गई है.