MP: ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर तीन बच्चों को छोड़कर मां-बाप हुए गायब

मध्य प्रदेश के ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर तीन मासूम लावारिस हालत में मिले हैं. उनको उनके मां-बाप स्टेशन पर छोड़कर गायब हो गए हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्वालियर के रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर छह-सात साल की दो बच्चियों के अलावा एक नवजात शिशु लावारिस हालत मिला है.

Baby Representative Image (Photo Credit: Pixabay)

ग्वालियर, 12 मई : मध्य प्रदेश के ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर तीन मासूम लावारिस हालत में मिले हैं. उनको उनके मां-बाप स्टेशन पर छोड़कर गायब हो गए हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्वालियर के रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर छह-सात साल की दो बच्चियों के अलावा एक नवजात शिशु लावारिस हालत मिला है. नवजात शिशु कुछ झुलसा हुआ है. उसे कमला राजे अस्पताल में उपचार के लिए भेजा गया है.

रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के थाने से मिली जानकारी के मुताबिक, रेलवे स्टेशन पर सहयात्रियों और ऑटो चालकों के जरिए उन्हें दो बालिकाओं और एक नवजात के लावारिस हालत में होने की सूचना मिली थी. बच्चे आरपीएफ को इतना ही बता सके कि वे अपने माता-पिता के साथ धौलपुर से यहां आए थे. दोनों कहां चले गए इसकी जानकारी उन्हें नहीं है. यह भी पढ़ें : UP: लखनऊ पूर्व विधानसभा उपचुनाव के लिए बीजेपी, कांग्रेस का प्रचार अभियान तेज

दोनों बच्चियों को बालिका गृह भेज दिया गया है. नवजात शिशु को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है. आरपीएफ को सूचना मिली है कि इन बच्चों के मां-बाप धौलपुर की तरफ से ग्वालियर आए थे.

Share Now

\