BJP MP Meena Accused Gehlot Government: सांसद मीणा ने गहलोत सरकार पर 66000 करोड़ के खदान घोटाले का आरोप लगाया
Ashok Gehlot (Photo: Twitter)

जयपुर, 21 जून: राज्यसभा सांसद (सांसद) किरोड़ी लाल मीणा ने बुधवार को खनन एवं भूतत्व विभाग में हुए घोटालों का पदार्फाश किया और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर 66000 करोड़ रुपये के खदान घोटाले का आरोप लगाया सांसद ने एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, "गहलोत के इस कार्यकाल में भी खान विभाग में अनियमितताएं हुई हैं राज्य की खदानों को एक साथ लूटा जा रहा है. यह भी पढ़े: Insurance 'Scam' Case: CBI ने कथित बीमा घोटाला मामले में राजस्थान, दिल्ली में 12 स्थानों पर तलाशी ली

सांसद ने कहा कि राजस्थान देश का पहला राज्य है, जहां सबसे अधिक खनन पट्टे दिए गए हैं ई-नीलामी के बजाय दान में परमिट बांटे गए हैंउन्होंने कहा, "राज्य में अवैध खनन हो रहा है सरकार ने एक ऑनलाइन प्रबंधन प्रणाली सॉफ्टवेयर बनाया, जिसमें खदान मालिकों द्वारा 27000 करोड़ का घोटाला किया गया सांसद ने कहा कि मार्च 2022 से अरावली की पहाड़ियों में खनन पर पूर्ण प्रतिबंध है इसके बावजूद वहां भारी तादाद में खनन हो रहा है अलवर जिले की रामगढ़ तहसील में 50 से अधिक स्थानों पर अवैध खनन किया जा रहा है, जिसमें सरकार ने लगभग 200 करोड़ रुपये का जुर्माना माफ कर दिया है उन्होंने कहा कि राजस्थान में खनन पर मौके पर ही जुर्माने में 48 प्रतिशत की छूट दी जाती है