नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में सिग्नेचर ब्रिज के उद्घाटन के अवसर पर मचा बवाल तूल पकड़ता जा रहा है. मामले में बीजेपी संसद मनोज तिवारी ने आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज की है. तिवारी ने अमानतुल्लाह खान पर कार्यक्रम के दौरान उन्हें धक्का देने का आरोप लगाया है, घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें अमानतुल्लाह खान मंच से तिवारी को धक्का देते हुए दिख रहे हैं. तिवारी ने खान पर यह भी आरोप लगाया है कि अमानतुल्लाह खान ने उन्हें गोली मारने की धमकी दी. तिवारी ने कुछ पुलिसर्किमयों भी उनके साथ गलत व्यवहार का आरोप लगाया.
तिवारी ने कहा, ‘मेरे साथ धक्का-मुक्की करने वाले पुलिसर्किमयों की पहचान हो गई है. इस क्षेत्र के अतिरिक्त डीसीपी-1 कह रहे हैं कि कुछ आप कार्यकर्ता घायल हो गए. मैं उन्हें महज चार दिन में दिखाऊंगा कि पुलिस ने क्या किया है.’ बीजेपी नेता और उनके समर्थक उद्घाटन समारोह स्थल पर पहुंचे थे. प्रदर्शन के समय मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया वहां उपस्थित नहीं थे. यह भी पढ़ें- मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2018: बीजेपी को एक और बड़ा झटका, पार्टी के अंदर बढ़ती बगावत के बीच दिग्गज नेता ने दिया इस्तीफा
खान पर लगाया जान से मारने की कोशिश का आरोप
मनोज तिवारी ने सोमवार रात को ई-मेल के जरिए दिल्ली पुलिस में अमानतुल्लाह खान के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. बीजेपी सांसद ने अमानतुल्लाह पर जान से मारने की कोशिश, गालियां देना और धक्का देने का आरोप लगाया है. इसके अलावा उन्होंने अमानतुल्लाह की जमानत खारिज करने की अपील की है.
मैंने सिर्फ रोकने की कोशिश की: अमानतुल्लाह खान
तिवारी की शिकायत पर सफाई देते हुए अमानतुल्लाह ने कहा कि जब मनोज तिवारी स्टेज पर चढ़ने की कोशिश कर रहे थे, तो मैंने उन्हें रोकने की कोशिश की ना कि धक्का दिया. वह जिस तरह से वहां पर बर्ताव कर रहे थे, अगर स्टेज पर आते तो मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के साथ बुरा बर्ताव करते. इसलिए मैंने उन्हें रोकने का प्रयास किया. बता दें कि सिग्नेचर ब्रिज का उद्घाटन रविवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने किया. इस दौरान मनोज तिवारी बिना किसी निमंत्रण के वहां पर पहुंचे जिस पर काफी हंगामा हुआ.