भोपाल: बीजेपी ने मध्य प्रदेश विधान सभा चुनाव के लिए अपने 39 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट में कई केंद्रीय मंत्रियों और सांसदों को विधायकों को चुनावी मैदान में उतारा है. 39 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट में सात सांसद शामिल हैं. इनमें से तीन केंद्रीय मंत्री हैं. बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को दिमनी, केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते को, केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद पटेल को नरसिंहपुर, कैलाश विजयवर्गीय को इंदौर-1 और लोकसभा सांसद रीति पाठक को सीधी सीट से चुनावी मैदान में उतारा है. कमलनाथ का शिवराज सरकार पर आरोप, एमपी में कमीशन पाने के लिए दिए जा रहे बड़े-बड़े ठेके.
इनके अलावा पार्टी ने 4 सांसद उदय प्रताप सिंह को गाडरवारा, राकेश सिंह को जबलपुर पश्चिम, गणेश सिंह को सतना और रीती पाठक को सीधी से उम्मीदवार बनाया है. कांग्रेस नेता कमलनाथ की छिंदवाड़ा सीट से बीजेपी ने विवेक बंटी साहु को उम्मीदवार बनाया है.
यहां देखें पूरी लिस्ट
BJP releases the second list of 39 candidates for the upcoming Madhya Pradesh elections. pic.twitter.com/jEWLNdVaSn
— ANI (@ANI) September 25, 2023
सतना से गणेश सिंह और इंदौर 1 से कैलाश विजयवर्गीय को बीजेपी ने उम्मीदवार बनाया है. इमरती देवी को डबरा (SC) सीट से उम्मीदवार बनाया गया है.
बता दें कि इससे पहलें बीजेपी ने 17 अगस्त को पहली लिस्ट जारी की थी, जिसमें 39 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की गई थी. बीजेपी अब तक 78 उम्मीदवारों के नाम जारी कर चुकी है.