MP: मध्य प्रदेश में कोरोना की रफ्तार पड़ी ढ़ीली, अस्पतालों में 65% ऑक्सीजन बेड खाली

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि कोविड की रोकथाम और बचाव के लिये कोविड प्रबंधन रणनीति कामयाब होती जा रही है. इसमें जन-सहभागिता की महती भूमिका है. कोरोना संक्रमण लगातार कम होता जा रहा है. जो भी गाँव और ग्राम पंचायत कोरोना संक्रमण से पूर्णतया मुक्त हो जाये, उसकी विधिवत गर्व के साथ कोरोना मुक्त होने की घोषणा जन-प्रतिनिधि या क्राइसिस मैनेजमेंट समिति के सदस्य करें.

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Photo Credits: Facebook)

भोपाल:  मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में कोरोना संक्रमण (Coronavirus) के बाद बिगड़े हालात धीरे-धीरे सुधर रहे हैं. राज्य में पॉजिटिविट दर सभी जिलों में 10 प्रतिशत के नीचे पहुंच गई है. राज्य सरकार (State Government) ने 31 मई तक पॉजिटिविटी दर शून्य पर लाने का लक्ष्य रखा है. मुाख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) की मौजूदगी की कोरोना नियंत्रण हेतु गठित कोर ग्रुप की बैठक में बताया गया कि प्रदेश की सोमवार की पॉजिटिविटी दर 3.9 प्रतिशत रही. प्रदेश के सभी जिलों में 10 प्रतिशत से कम पॉजिटिविटी दर है. इन्दौर (Indore) की पॉजिटिविटी दर 8.1 प्रतिशत तथा भोपाल (Bhopal) की पॉजिटिविटी दर 7.6 प्रतिशत रही. Madhya Pradesh में कोरोना वायरस संक्रमण के 5412 नए केस आए सामने, 70 लोगों की हुई मौत

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि कोविड की रोकथाम और बचाव के लिये कोविड प्रबंधन रणनीति कामयाब होती जा रही है. इसमें जन-सहभागिता की महती भूमिका है. कोरोना संक्रमण लगातार कम होता जा रहा है. जो भी गाँव और ग्राम पंचायत कोरोना संक्रमण से पूर्णतया मुक्त हो जाये, उसकी विधिवत गर्व के साथ कोरोना मुक्त होने की घोषणा जन-प्रतिनिधि या क्राइसिस मैनेजमेंट समिति के सदस्य करें. अच्छा कार्य करने वाली आपदा प्रबंधन कमेटियों को 15 अगस्त को पुरस्कृत किया जाये.

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि कोरोना को मिटाने का अभियान चलता रहे ताकि कोरोना के लक्षण वाले व्यक्तियों की पहचान होती रहे तथा उन्हें उचित उपचार दिया जा सके.

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि 31 मई तक कोरोना कर्फ्यू का कड़ाई से पालन किया जाये ताकि 31 मई तक शूून्य प्रतिशत पॉजिटिविटी दर को हासिल किया जा सकें. नागरिक उचित व्यवहार उपयोग कर कोरोना संक्रमण से बच सकते हैं. कोरोना अभी रहेगा और दुनिया की गतिविधियाँ भी चलती रहेगी. सावधानी रखी जाये। माइक्रो कन्टेनमेन्ट जोन बनाये जाये. वार्ड स्तर पर संक्रमण को रोका जाये.

Share Now

\