नई दिल्ली, 19 जनवरी : मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने यहां सोमवार को केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर (Prakash Javadekar) से भेंट की. उन्होंने पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री से सिंगरौली में कोल ब्लॉक के लिए फॉरेस्ट क्लीयरेंस और पन्ना स्थित एनएमडीसी हीरा खदान की लीज के संबंध में चर्चा की.
उधर, बाद में वेब सीरीज तांडव पर मचे विवाद को लेकर मीडिया के एक सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ओटीटी प्लेटफार्म की कड़ी निगरानी का समर्थन किया. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार इस मसले पर बेहद गंभीर है. केंद्र सरकार स्वत: संज्ञान ले रही है. यह भी पढ़ें : भोपाल: मध्यप्रदेश के तीन थाना क्षेत्रों से हटाया गया कर्फ्यू, धारा 144 लागू
शिवराज ने कहा, "हमारी आस्था पर चोट और हमारे देवी-देवताओं का अपमान करने का अधिकार किसी को नहीं है! ओटीटी प्लैटफॉर्म्स पर परोसी जा रही अश्लीलता हमारे किशोरों के लिए ठीक नहीं है, इसलिए इन प्लेटफॉर्म्स पर कड़ी निगरानी रखने की आवश्यकता है. केंद्र सरकार इसको लेकर स्वत: संज्ञान ले रही है."