मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव (Madhya Pradesh Assembly Election) की मतगणना जारी हैं. लेकिन शुरुवाती रुझान से एक बात साफ नजर आ रही है कि यहां इस बार कांटे की टक्कर है. डाक मतपत्रों की गिनती के बाद शुरुआती रुझान जो सामने आ रहे हैं, उनमें बीजेपी 109 और कांग्रेस 110 सीटों पर आगे हैं. वहीं सपा और बसपा दोनों ही पार्टियां किंग मेकर की भूमिका निभा सकती हैं. ऐसे में शिवराज सिंह सरकार के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है. वहीं कांग्रेस के लिए बड़ी खुशी लेकर यह चुनाव, वहीं पार्टी के कार्यकर्ताओं में जीत के उत्साह साफ नजर आने लगा.
बता दें कि मध्यप्रदेश में गहराते राजनीतिक संकट के बीच बीजेपी और कांग्रेस की उम्मीदें अब मायावती की पार्टी बीएसपी पर टिक गई है. बसपा सुप्रीमो मायावती ने मध्यप्रदेश में हाथी की ताकत दिखाने वाली हैं. फिलहाल माना फिलहाल परिणाम अभी बाकी है.
यह भी पढ़ें:- मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2018 Result Live News Updates: कांग्रेस निकली 116 पर और 106 सीटों पर सिमटी
चुनावी नतीजों को देखने के लिए यहां क्लिक करें
इस बार के मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में कुल 5,04,95,251 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया जिनमें 2,63,01,300 पुरुष, 2,41,30,390 महिलाएं एवं 1,389 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं. इनमें से 65,000 सर्विस मतदाता डाक मतपत्र से पहले ही मतदान कर चुके हैं. बाकी 5,04,33,079 मतदाता कल अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे. इस चुनाव के लिए 1,094 निर्दलीय उम्मीदवारों सहित कुल 2,899 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें से 2,644 पुरूष, 250 महिलाएं एवं पांच ट्रांसजेंडर शामिल हैं. चुनाव के लिए 1,094 निर्दलीय उम्मीदवारों सहित कुल 2,899 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें से 2,644 पुरूष, 250 महिलाएं एवं पांच ट्रांसजेंडर शामिल हैं.