मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव परिणाम: भारतीय जनता पार्टी 108 सीटों पर चल रहीं है आगे
मध्य प्रदेश चुनाव परिणाम: कांग्रेस 116 सीटों पर आगे
Digvijay Singh, Congress: It's too early. Anything can be said only after 12 pm. Leads of only postal ballots have come till now. I am confident that in Madhya Pradesh, Congress will form government. We have favourable situation in Rajasthan & Chhattisgarh also pic.twitter.com/dggoLWlNbF— ANI (@ANI) December 11, 2018
मध्यप्रदेश चुनाव के (Madhya Pradesh Vidhan Sabha Elections ) परिणाम आज सामने आ जाएंगे. किसकी सरकार होगी और कौन जनता का सबसे पसंदीदा है इस बात का फैसला स्पष्ट होने में अब कुछ ही क्षण बचा है. एग्जिट पोल के नतीजे तो कांग्रेस की मजबूती को दिखा रही हैं. वहीं बीजेपी भी जीत के लिए हुंकार भर रही है. इस एमपी का चुनाव 28 नवंबर को हुआ था और उसके परिणाम आज 11 दिसंबर को घोषित होगा. इसके साथ ही राजस्थान, छत्तीसगढ़, मिजोरम और तेलंगाना भी आज ही के दिन आएंगे.
मध्य प्रदेश विधानसभा (Vidhan Sabha Elections) की सभी 230 सीटों पर हुए चुनावों के लिये मतगणना शुरू हो गई. मतगणना के लिये सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गए हैं. प्रदेश में 28 नवंबर को चुनाव हुए थे. मतदान के बाद आए एग्जिट पोल ने 15 साल से प्रदेश में सत्तारूढ़ बीजेपी एवं मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर की संभावना व्यक्त की है. हालांकि, दोनों पार्टियां अपनी-अपनी जीत का दावा कर रही हैं.
मध्यप्रदेश चुनाव के पलपल की खबर देखने के लिए यहां क्लिक करें
निर्वाचन आयोग के जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि मध्य प्रदेश विधानसभा की सभी 230 सीटों के लिए 11 दिसंबर को सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू हो गई. यह मतगणना 51 जिलों में होगी. उन्होंने कहा कि सबसे पहले डाक मतपत्रों की गिनती होगी. अधिकारी ने बताया कि डाक मतपत्रों की गिनती के बाद सुबह साढ़े आठ बजे से ईवीएम के वोटों की गिनती होगी. उन्होंने कहा कि हर राउंड के परिणाम अलग-अलग घोषित किये जाएंगे. अगले राउंड की गिनती तभी शुरू होगी, जब उससे पहले राउंड के परिणाम घोषित किये जा चुके हों.
मतदान के बाद ईवीएम को कड़ी सुरक्षा के बीच स्ट्रांगरूम में रखा गया है, उसके बावजूद अचानक बिजली का होना और बगैर सुधार कार्य के अपने आप आ जाना, स्ट्रांग रूम के भीतर सामान ले जाने का वीडियो वायरल होना, ईवीएम का दो से तीन दिन बाद विधानसभा क्षेत्रों से जिला मुख्यालय पहुंचना ऐसी घटनाएं हैं, जिनको लेकर निर्वाचन आयोग की ओर से जो वजहें बताई गई हैं, वे आसानी से किसी के गले नहीं उतर रही हैं.
चुनाव के दौरान ईवीएम पर राजनीतिक दल सवाल उठाते रहे हैं, मगर इस बार के मतदान के बाद कुछ ऐसी गड़बड़ियां सामने आई हैं, जो इससे पहले कम ही दिखी है. लिहाजा, आयोग की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है। आयोग पर आमजन का भरोसा है और अगर यह भरोसा कमजोर होता है तो लोकतंत्र के लिए किसी भी सूरत में अच्छा नहीं माना जाएगा.
इस बार के मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में कुल 5,04,95,251 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया जिनमें 2,63,01,300 पुरुष, 2,41,30,390 महिलाएं एवं 1,389 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं. इनमें से 65,000 सर्विस मतदाता डाक मतपत्र से पहले ही मतदान कर चुके हैं. बाकी 5,04,33,079 मतदाता कल अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे. इस चुनाव के लिए 1,094 निर्दलीय उम्मीदवारों सहित कुल 2,899 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें से 2,644 पुरूष, 250 महिलाएं एवं पांच ट्रांसजेंडर शामिल हैं. चुनाव के लिए 1,094 निर्दलीय उम्मीदवारों सहित कुल 2,899 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें से 2,644 पुरूष, 250 महिलाएं एवं पांच ट्रांसजेंडर शामिल हैं.