मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2018: कई जगहों पर EVM खराब, विरोध में सड़क पर उतरी कांग्रेस
बता दें कि मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान जारी है. इस चुनाव में पांच करोड़ से अधिक मतदाता 2,899 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे. कई स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे और हेलीकॉप्टर से नजर रखी जा रही है.
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव (Madhya Pradesh Elections) के मद्दे नजर पूरे सूबे में मतदान जारी है. वहीं कई जगहों से EVM में गड़बड़ी का मामला सामने आ रहा है. जिसे लेकर भोपाल में कांग्रेस (Congress)विरोध कर रही है. उज्जैन में दो EVM,अलीराजपुर में 11, बुरहानपुर में VVPAT बदले गए हैं. वहीं इंदौर, ग्वालियर के बाद अब छतरपुर, महाराजपुर, भिंड और राजगढ़ विधानसभा सीट पर ईवीएम के खराब होने की खबर आ रही है. कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर लिखा कि, 'कई ऐंसे मत दान केंद्रों पर जो कॉंग्रेस के पक्ष के हैं ईवीएम ख़राब होने के समाचार आ रहे हैं। कॉंग्रेस के पोलिंग एजेन्ट्स को दो बातों का ध्यान रखना चाहिये'.
बता दें कि मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान जारी है. इस चुनाव में पांच करोड़ से अधिक मतदाता 2,899 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे. कई स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे और हेलीकॉप्टर से नजर रखी जा रही है. मतदान केंद्रों के बाहर मतदान शुरू होने से पहेल ही मतदाताओं की कतारें देखी गईं.
यह भी पढ़ें:- मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2018 LIVE: 230 सीटों के लिए वोटिंग शुरू, बीजेपी मारेगी चौका या कांग्रेस को मिलेगा मौका
राज्य के नक्सल प्रभावित तीन मतदान केंद्रों परसवाड़ा, लॉजी और बैहर में मतदान प्रक्रिया सुबह सात बजे शुरू हो गई जबकि शेष 227 मतदान केंद्रों पर सुबह आठ बजे मतदान शुरू हुआ. नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में दोपहर तीन बजे तक मतदान चलेगा जबकि अन्य केंद्रों में मतदान प्रक्रिया शाम पांच बजे समाप्त होगी. राज्य में 5,04,33079 मतदाता राज्य के 65,367 मतदान केंद्रों पर ईवीएम और वीवीपैट से मतदान करेंगे. चुनाव मैदान में 2,899 उम्मीदवार हैं, जिनमें पुरूष प्रत्याशी 2,644, महिला प्रत्याशी 250 और अन्य प्रत्याशी पांच हैं.