मध्यप्रदेश: बोट रेस के दौरान IPS अफसरों से भरी नाव पलटी, बाल-बाल बची 8 लोगों जान
हादसे की तस्वीर ( फोटो क्रेडिट- ANI )

मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के भोपाल में आईपीएस (Indian Police Service) मीट वॉटर स्पोर्ट्स के दौरान बड़ा हादसा टल गया. रिपोर्ट के मुताबिक यहां ड्रैगन बोट रेस के दौरान नाव बड़ी झील (Badi Jheel) में पलट गई और उस समय MP डीजीपी विजय कुमार सिंह की पत्नी और कई आईपीएस अधिकारी के परिवार वाले मौजूद थे. घटना के बाद सभी पानी में जा गिरे. लेकिन अच्छी बात यह रही की आसपास मौजूद दूसरी नावों में सवार लोग मदद के लिए तुरंत उनके पास पहुंच गए. जिससे सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. बोट में सवार लोगों ने लाइफ जैकेट पहन रखी थी.

बता दें कि हादसा आईपीएस ऑफिसर्स कॉन्क्लेव 2020 के दूसरे दिन हुआ. आज इस खेल में आईपीएस ऑफिसर्स के परिवार के सदस्य स्पोर्ट्स में हिस्सा ले रहे थे. इसी दौरान अधिकारियों  के परिवार वाले बोटिंग का लुफ्त उठा रहे थे. लेकिन खलबली उस वक्त मच गई जब बड़ी झील में अचानक नाव पलट गई और सभी सवार लोग पानी में जा गिरे. यह भी पढ़ें:- मध्यप्रदेश: छतरपुर जिला अस्पताल में मानसिक रोगी ने की मरीजों की जांच, देखें वीडियो.

जैसे ही बोट में सवार लोग पानी में गिरे वहां पर तैनात सुरक्षाकर्मी तुरंत पहुंच गए. उन्होंने सभी को सुरक्षित निकाल लिया. सबसे अच्छी बात यह रही कि सुरक्षा गाइडलाइंस के मुताबिक सभी ने लाइफ जैकेट पहनी हुई थी. गौरतलब हो कि दो दिवसीय कॉन्क्लेव का शुभारंभ मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बुधवार को मिंटो हॉल में किया था.