भोपाल, 2 अक्टूबर : मध्य प्रदेश के गुना जिले में मुरूम खोदने से बने गड्ढे में भरे पानी में तीन बालिकाओं की डूबने से मौत हो गई है. तीनों बच्चियों के शव बरामद कर पोस्टमार्टम के बाद उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिए गए हैं. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मृगवास थाना क्षेत्र के कढैयाकला गांव में सड़क निर्माण कार्य चल रहा है. पंचायत यह काम ठेकेदार के जरिए करा रही है.
इस काम के लिए ठेकेदार ने सड़क किनारे सात-आठ फीट गहरा गड्ढा किया और उससे मुरूम निकाली, जिसके बाद बारिश के चलते वहां पानी भर गया. पुलिस के मुताबिक शनिवार की शाम को दो सगी बहनों -- सुभाना और डब्बू के अलावा प्रज्ञा खेत जाने के लिए घर से निकली थी. रास्ते में गड्ढे में पानी भरा देखा तो है उसमें नहाने लगी. यह भी पढ़ें : सुप्रीम कोर्ट में एक महीने में निपटे 849 केस, अब भी 69,461 मामले लंबित
तीनों ही बालिकाओं की डूबने से मौत हो गई. दूसरी ओर परिजन देर शाम तक घर न पहुंचने पर बालिकाओं की खोज में जुट गए और पुलिस को सूचना दी. उसके बाद तलाश शुरू की गई. पुलिस जब पानी से भरे गड्ढे के पास पहुंची तो उसे तीनों बच्चियों के शव मिले जिनकी आयु 4 साल से 10 साल के बीच है. तीनों बालिकाओं के शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिए गए हैं.