नई दिल्ली. भारत में कई आतंकी हमलों का मास्टरमाइंड मसूद अजहर को जानलेवा बीमारी होने की खबर सामने आई है. भारतीय खुफिया विभाग की इनपुट के आधार पर मसूद अजहर गंभीर बीमारी से जूझ रहा है. उसकी हालत इनती ज्यादा खराब है कि ठीक से बिस्तर पर बैठ तक नहीं पा रहा है. मसूद अजहर की बीमारी के बाद अब उसके भाई रऊफ असगर और अतहर इब्राहिम संगठन की जिम्मेदारी को संभाल रहे हैं.
अंग्रेजी अखबार हिंदुस्तान टाइम्स की एक खबर के मुताबिक मसूद अजहर रीढ़ की हड्डी और किडनी संबंधी बीमारी से जूझ रहा है और उसका इलाज रावलपिंडी के मुरू में कंबाइन्ड मिलिट्री हॉस्पिटल में चल रहा है. जिसके चलते वह करीब डेढ़ साल तक के लिए बिस्तर पर ही रहेगा. बता दें कि भारत सरकार ने 1999 में इंडियन एयरलाइंस ( IC-814) की अगवा फ्लाइट के यात्रियों के बदले मसूद अजहर को रिहा किया था.
यह भी पढ़ें:- 26/11 की तर्ज पर भारत में आतंकी हमलें की फिराक में है जैश-ए-मोहम्मद, मसूद अजहर का ऑडियो टेप आया सामने
गौरतलब हो कि मसूद अजहर का नाम भारत में एक सबसे ज्यादा मोस्ट वांटेड आतंकीयों के लिस्ट में शुमार है. मसूद का आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद पहले से ही संयुक्त राष्ट्र की आतंकवादी संगठनों की सूची में शामिल है. वहीं संयुक्त राष्ट्र में वैश्विक आतंकवादी घोषित करने के भारत के प्रयासों की राह में चीन हमेशा रोड़ा अटकाता रहा है.