Moscow Terror Attack: रूस की राजधानी मॉस्को के क्रोकस सिटी हॉल में शुक्रवार को हुए आतंकवादी हमले में मरने वालों की संख्या 60 से अधिक हो गई है. शनिवार को आईसीआर ने कहा, "प्रारंभिक रूप से पुष्टि की गई है कि आतंकवादी हमले में 60 से अधिक लोग मारे गए हैं. मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है." रूस की राजधानी मॉस्को पर हुए हमले की निंदा की है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने ट्वीट कर कहा हम मॉस्को में जघन्य आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करते हैं... दुख की इस घड़ी में भारत रूसी संघ की सरकार और लोगों के साथ एकजुटता से खड़ा है.
वहीं इससे पहले प्रारंभिक रिपोर्टों के अनुसार, यह बताया गया था कि कम से कम 40 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई और हमले में 100 से अधिक घायल हो गए. बॉडी कवच पहने और असॉल्ट राइफल से लैस तीन से पांच अज्ञात बंदूकधारियों ने शुक्रवार को मॉस्को के एक मॉल में अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी जिसके बाद आग लग गई. आतंकी हमले की इस्लामिक स्टेट के ने जिम्मेदारी ली है. यह भी पढ़े: Pulwama Attack: जम्मू के छात्रों ने पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों को दी श्रद्धांजलि, गायत्री मंत्र का किया जाप; देखें वीडियो
पीएम मोदी का ट्वीट:
"We strongly condemn the heinous terrorist attack in Moscow...India stands in solidarity with the government and the people of the Russian Federation in this hour of grief," tweets PM Narendra Modi.
Five gunmen dressed in camouflage opened fire with automatic weapons at people… pic.twitter.com/7szTsYMXW7
— ANI (@ANI) March 23, 2024
आतंकी हमले के बाद रूसी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मारिया ज़खारोवा ने कहा: "रूसी विदेश मंत्रालय को मॉस्को के क्रोकस सिटी हॉल पर हुई भयानक त्रासदी के बाद दुनिया भर से आम नागरिकों से संवेदना व्यक्त करने वाले फोन आ रहे हैं. वे इस खूनी आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा कर रहे हैं.