यूपी-उत्तराखंड में जहरीली शराब से मरने वालों की संख्या पहुंची 80 के पार, एक्शन में पुलिस, 30 अरेस्ट

उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में जहरीली शराब से मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह संख्या 80 के आंकड़े को पार कर चुकी है. मेरठ, सहारनपुर, रुड़की और कुशीनगर में जहरीली शराब पीने से कुल मरने वालों की संख्या 80 हो गई है.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit-PTI)

उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में जहरीली शराब से मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह संख्या 80 के आंकड़े को पार कर चुकी है. मेरठ, सहारनपुर, रुड़की और कुशीनगर में जहरीली शराब पीने से कुल मरने वालों की संख्या 80 हो गई है. जिसमें मेरठ में 18, सहारनपुर में 36, रुड़की में 20 और कुशीनगर में 8 लोगों की मौत हुई है. सहारनपुर के जिलाधिकारी आलोक पांडे ने कहा, 'अब तक 46 पोस्टमार्टम हो चुके हैं, जिनमें से 36 मौतें स्पष्ट रूप से डॉक्टरों के अनुसार अवैध शराब के सेवन से हुई हैं. अन्य मामलों का पता लगाया जा रहा है.

मामलों के बाद प्रशासन हरकत में आ गया है. बांदा में अवैध शराब की बिक्री के मामले में पुलिस ने बीती रात जिले के विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की. पुलिस ने यहां भारी मात्रा में देशी और अवैध शराब जब्त की है. इसके लिए 15 टीमों का गठन किया गया है. मामले में सहारनपुर एसएसपी दिनेश कुमार ने बताया है कि तीन पुलिस स्टेशनों में FIR दर्ज की गई हैं. शुक्रवार रात को एक जॉइंट टीम की कार्रवाई में कम से कम 30 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और 25 FIR दर्ज की गई हैं.

अभी तक 400 लीटर से भी ज्यादा अवैध शराब जब्त की जा चुकी है. यह कार्रवाई तब तक जारी रहेगी, जब तक यह मामला पूरा नहीं हो जाता. यह अभियान अगले पंद्रह दिनों तक चलेगा जिसमें धरपकड़ के साथ-साथ अवैध शराब की भट्टियों पर छापेमारी की जाएगी. सरकार की तरफ से साफ निर्देश दिए गए हैं कि जिस जिले में लापरवाही होगी वहां के पुलिस कप्तान और जिलाधिकारी को इसका खामियाजा भुगतना होगा.

 3 इंस्पेक्टर व 2 कांस्टेबल सस्पेंड

बता दें कि प्रशासन की लापरवाही के लिए सरकार ने नागल थाना प्रभारी सहित दस पुलिसकर्मा और आबकारी विभाग के तीन इंस्पेक्टर व दो कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया है. नागल थाना प्रभारी हरीश राजपूत, एसआई अश्वनी कुमार, अय्यूब अली और प्रमोद नैन के अलावा कांस्टेबल बाबूराम, मोनू राठी, विजय तोमर, संजय त्यागी, नवीन और सौरव को सस्पेंड कर दिया गया है. वहीं आबकारी विभाग के सिपाही अरविंद और नीरज भी निलंबित किए गए हैं.

जहरीली शराब से मौत के मामले में शुरुआती पड़ताल में कुशीनगर और सहारनपुर में शराब की खेप बिहार और उत्तराखंड से आने की बात पता चली है. कुशीनगर से डीजीपी मुख्यालय को जानकारी दी गई है कि इस बात के पर्याप्त साक्ष्य मिले हैं कि बिहार के गोपालगंज से जहरीली शराब कुशीनगर आई थी. डीजीपी ओपी सिंह ने बताया है कि उत्तराखंड के रुड़की के एक इलाके से सहारनपुर में जहरीली शराब की सप्लाई की गई थी.

Share Now

\