कोझिकोड: केरल (Kerala) के एक कॉलेज कैंपस (College Campus) में छात्रों द्वारा पाकिस्तानी झंडा (Pakistani Flag) फहराने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि कथित रूप से कॉलेज कैंपस के अंदर पाकिस्तानी झंडा फहराने के आरोप में 30 से ज्यादा छात्रों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. रिपोर्ट के मुताबिक, यह घटना पेराम्बरा सिल्वर कॉलेज (Perambra Silver College) में गुरुवार को उस वक्त हुई, जब मुस्लिम स्टूडेंट फ्रंट (Muslim Students Front) के छात्र कॉलेज परिसर के अंदर संघ चुनाव के तहत जुलूस निकाल रहे थे. केरल के कोझिकोड जिले में पेराम्बरा पुलिस (Perambra police) ने इस मामले में मुस्लिम स्टूडेंट फ्रंट (एमएसएफ) के छात्रों के खिलाफ केस दर्ज किया है.
कथित रूप से पाकिस्तान का झंडा फहराते छात्र-
More than 30 students booked for allegedly waving #Pakistan flag in college campus of Kerala. Case has been filed against students from MSF (Muslim Students Front). This incident happened when students were carrying out procession as part of union elections. pic.twitter.com/EbNvBLcjoT
— Shivangi Thakur (@thakur_shivangi) August 31, 2019
इस बीच छात्रों ने यह दावा किया है कि उन्हें इस बात का एहसास नहीं था कि पाकिस्तान का झंडा बहुत बड़ा था. इसके साथ ही उनका कहना है कि यह मुस्लिम स्टूडेंट फ्रंट का झंडा है जो पाकिस्तान के झंडे की तरह दिखता है. बताया जा रहा है कि यह जुलूस छुट्टी के दिन आयोजित किया गया था. यह भी पढ़ें: झारखंड: पाकिस्तान के झंडे वाली शर्ट पहनने पर 11 युवकों के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज, सोशल मीडिया पर दिखी थी इनकी तस्वीर
गौरतलब है कि कॉलेज परिसर में कथित रूप से पाकिस्तान का झंडा फहराने के आरोप में 30 से ज्यादा छात्रों पर धारा 143, 147, 153 और 149 के तहत केस दर्ज किया गया है. हालांकि इस मामले की जांच पड़ताल की जा रही है, लेकिन आगे की कार्रवाई छात्रों की पहचान होने के बाद की जाएगी.