Bihar: जलेबी खाने के कारण 30 से ज्यादा लोग बीमार, बिहार के आरा में फ़ूड पॉइजनिंग के कारण हॉस्पिटल में भर्ती हुए पीड़ित
बिहार के आरा शहर में जलेबी खाने से 30 लोगों से ज्यादा की तबियत खराब हो गई. इन लोगों को हॉस्पिटल में एडमिट किया गया है. ये घटना नवादा थाना क्षेत्र के रमना मैदान के पास की है.
आरा, बिहार: बिहार के आरा शहर में जलेबी खाने से 30 से ज्यादा लोगों की तबियत खराब हो गई. इन लोगों को हॉस्पिटल में एडमिट किया गया है. ये घटना नवादा थाना क्षेत्र के रमना मैदान के पास की है. रमना मैदान की एक दूकान से जलेबी खाने के बाद इन लोगों को उल्टी, दस्त और पेट दर्द की शिकायत होने लगी.
जिसके बाद सभी लोगों को हॉस्पिटल में एडमिट किया गया है. एक साथ इतने लोग एडमिट होने के कारण हॉस्पिटल में बेड भी कम पड़ गए और एक बेड पर दो लोगों का इलाज किया जा रहा है. बताया जा रहा है की अभी सभी लोग खतरे से बाहर है. इस घटना के बाद शहर में हडकंप मच गया और प्रशासन ने मामले की गंभीरता हो देखते हुए दूकान को सील कर दिया है. ये भी पढ़े:Food Safety: सावधान! पानी पुरी से कैंसर, स्ट्रीट फूड में मिल रहे हानिकारक बैक्टीरिया और खतरनाक आर्टिफिशियल कलर
इस घटना के बाद सभी आला अधिकारी हॉस्पिटल में पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. इसके बाद दूकान को तुरंत सील लगाया गया और जलेबी बनाने के सामान को जब्त किया गया.