Corona Vaccine Updates: देश में सोमवार को 30 लाख से ज्यादा लोगों को कोविड-19 टीका लगा, अब तक सर्वाधिक संख्या
भारत में सोमवार को एक दिन में अब तक सबसे अधिक करीब 30 लाख लोगों को कोविड-19 टीके लगाए गए. इसके साथ ही देश में लगाए जा चुके टीकों की कुल संख्या 3,29,47,432 हो गई है.
नयी दिल्ली, 16 मार्च : भारत में सोमवार को एक दिन में अब तक सबसे अधिक करीब 30 लाख लोगों को कोविड-19 टीके (Covid-19 Vaccines) लगाए गए. इसके साथ ही देश में लगाए जा चुके टीकों की कुल संख्या 3,29,47,432 हो गई है. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Ministry of Health) ने मंगलवार को यह जानकारी दी.
मंत्रालय ने कहा कि 15 दिन के अंदर 60 साल से अधिक आयु के एक करोड़ लोगों को टीके लगाए गए हैं. सुबह सात बजे तक संकलित आंकड़ों के अनुसार, 15 मार्च को 24 घंटे के दौरान 30,39,394 लाभार्थियों को टीकों की पहली जबकि 4,12,295 लोगों को दूसरी खुराक दी गई है. यह भी पढ़ें : Coronavirus Updates: भारत में पिछले 24 घंटे में के 24,492 नए मामले सामने आये
मंत्रालय ने कहा कि अब तक कुल 3,29,47,432 टीके लगाए जा चुके हैं. इनमें से पहली खुराक के तौर पर 2,70,79,484 जबकि दूसरी खुराक के रूप में 58,67,948 टीके लगाए गए हैं.