Ayodhya Deepotsav 2023: 22 लाख दीपों से जगमगाई श्री राम की नगरी, अयोध्या में फिर बना गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड (See Pics and Video)

भगवान राम की नगरी अयोध्या में शनिवार, 11 नवंबर को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ की सरकार के तहत सातवें दीपोत्सव का जश्न मनाया गया.

Ayodhya Deepotsav Guinness World record

अयोध्या (उप्र), 11 नवंबर: भगवान राम की नगरी अयोध्या में शनिवार, 11 नवंबर को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ की सरकार के तहत सातवें दीपोत्सव का जश्न मनाया गया. इस दौरान अयोध्या में 22.23 लाख दीये जलाए गए. इतनी बड़ी संख्या में दीये जलाने को लेकर अयोध्या ने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड (Guinness World Record) कायम किया है. इसको लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ को सर्टिफिकेट भी सौंपा गया है. उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ की उपस्थिति में भगवान श्रीराम की जन्‍मस्‍थली अयोध्या में शनिवार की शाम राम की पैड़ी पर 22 लाख से अधिक दीप प्रज्वलित किये गये, जो ‘गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स’ के मुताबिक विश्व कीर्तिमान है. Ayodhya Deepotsav 2023: राजा राम की नगरी अयोध्या की अद्भुत छटा, सरयू घाट पर CM योगी ने की आरती | Video

बयान में कहा गया कि मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम की अयोध्या ने नया कीर्तिमान बनाते हुए दीपोत्सव 2023 में 22.23 लाख दीप प्रज्वलित किए. पिछले वर्ष 2022 में प्रज्वलित 15.76 लाख दीपों से इस बार यह संख्या लगभग छह लाख 47 हजार अधिक रही. बयान के मुताबिक, ड्रोन से की गई दीपों की गणना के उपरांत दीपोत्सव ने नया कीर्तिमान ‘गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स’ में दर्ज किया है.

देखें तस्वीरें:

जगमगा उठी श्री राम की नगरी

दीप प्रज्वलन का नियत समय शुरू होते ही ‘श्री राम जय राम जय जय राम’ के जाप के साथ एक-एक कर 22.23 लाख दीप जलाए गए. बयान में कहा गया कि ‘गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स’ के प्रतिनिधियों द्वारा कीर्तिमान रचने की घोषणा के साथ ही पूरी अयोध्या 'जय श्री राम' के उद्घोष से गुंजायमान हो उठी. गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स की ओर से ड्रोन की गणना के उपरांत ‘एग्जीक्यूटर’ स्वप्निल दंगारीकर व ‘कन्सल्टेंट’ निश्चल बरोट द्वारा यह जानकारी दी गई.

बयान के अनुसार, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अयोध्या के प्रति प्रतिबद्धता ने एक बार फिर इस प्राचीन नगरी को वैश्विक रिकॉर्ड सूची में दर्ज कराया है. गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के प्रतिनिधियों ने उत्तर प्रदेश सरकार के इस 'भव्य दीपोत्सव' को देखा और अंततः एक साथ एक स्थान पर इतनी बड़ी संख्या में दीप प्रज्वलन को विश्व कीर्तिमान का दर्जा दिया. कीर्तिमान रचने में राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय व इससे जुड़े महाविद्यालयों के शिक्षक, इंटर कॉलेजों के शिक्षक व छात्रों, स्वयंसेवी संस्थाओं की बड़ी भूमिका रही.

बयान में कहा गया कि इससे पहले विगत वर्ष भी दीप प्रज्वलन का कीर्तिमान रचा गया था. गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स की ओर से प्रमाण पत्र सौंपे जाने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समूची अयोध्या का अभिवादन किया. 54 देशों के राजनयिक भी इसके साक्षी बने. उन्होंने भी इस अविस्मरणीय, अद्भुत उपलब्धि पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को हृदय से शुभकामनाएं दीं.

राज्‍य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि राम नगरी में दीपोत्सव कार्यक्रम में विश्व में सबसे ज्यादा दीप प्रज्वलित करने का एक बार फिर नया कीर्तिमान बना है.

उन्होंने बताया कि ये दीपोत्सव सभी को त्रेता युग की याद दिलाता है, जब भगवान श्री राम लंका पर विजय प्राप्त करके अयोध्या वापस लौटे थे. गौरतलब है कि उप्र में वर्ष 2017 में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बनने के बाद से अयोध्या में दीपोत्सव की शुरुआत हुई. 2017 में दीपोत्सव पर 1.71 लाख दीप जलाये गये थे.

वर्ष 2022 में राम की पैड़ी पर 15 लाख 76 हजार दीपक जलाए गए. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को इस कीर्तिमान को 'गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स' में शामिल किए जाने का प्रमाण पत्र दिया था. तब प्रधानमंत्री मोदी ने राम की पैड़ी पर भव्य दीपोत्सव कार्यक्रम में शिरकत की थी.

इससे पहले राम जन्मभूमि पर भव्य मंदिर निर्माण के लिए पांच अगस्त 2020 को शिलान्यास करने वह अयोध्या पहुंचे थे. अब अगले वर्ष 22 जनवरी को मोदी राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होंगे.

Share Now

\