COVID-19 Vaccine: राज्यों के पास कोविड रोधी टीकों की 1.17 करोड़ से अधिक खुराक अब भी उपलब्ध : केंद्र
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

दिल्ली, 11 जून : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) ने शुक्रवार को कहा कि राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों के पास कोविड-19 रोधी टीके की 1.17 करोड़ से अधिक खुराकें उपलब्ध हैं जबकि अगले तीन दिन के भीतर उन्हें 38 लाख अधिक खुराकें और दी जाएंगी.

मंत्रालय ने बताया कि अब तक राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों को 25.60 करोड़ से अधिक खुराकें दी गई हैं. ये खुराकें उन्हें भारत सरकार की ओर से नि:शुल्क तथा राज्यों द्वारा सीधे खरीद की श्रेणी में दी गई हैं. मंत्रालय ने बताया कि कुल 24,44,06,096 खुराकों (बर्बाद हुए टीकों समेत) का इस्तेमाल हुआ है. यह भी पढ़ें : Delhi: राजधानी में गाड़ियों की मैक्सिमम स्पीड लिमिट फिक्स, दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने जारी की नई लिस्ट

उसने बताया, ‘‘राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों के पास कोविड-19 रोधी टीकों की कुल 1,17,56,911 खुराक अब भी मौजूद हैं. इसके अलावा, अगले तीन दिन में और 38,21,170 खुराकें उन्हें उपलब्ध करवाई जाएंगी.’’