भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने सोमवार को कहा कि दक्षिण-पश्चिम मॉनसून ने केरल में दस्तक दे दी है. वहीं मौसम विभाग ने दक्षिण भारत के कुल नौ जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है. इसके आलावा मिनिस्ट्री ऑफ अर्थ साइंस (Ministry of Earth Science) ने निर्देश जारी करते हुए मछुआरों को सलाह दी है कि वे अगले 48 घंटों के दौरान दक्षिण-पूर्व अरब सागर, लक्षद्वीप क्षेत्र (Lakshadweep Area) में और साथ-साथ केरल तट (Kerala Coast) पर न जाएं. वहीं 3 जून तक पूर्व-मध्य अरब सागर और कर्नाटक-गोवा तटों (Karnataka-Goa Coasts) पर न जाने की सलाह दी है. इसके साथ ही मछुआरों को सलाह दी जाती है कि वे 3 से 4 जून के दौरान महाराष्ट्र तट और पूर्वोत्तर अरब सागर के साथ-साथ गुजरात तट से दूर पूर्वी अरब सागर में न जाने की सलाह दी है.
भारतीय मौमस विभाग द्वारा जारी किए गए अलर्ट के मुताबिक दक्षिण भारत के कुल नौ जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है. उनके नाम तिरुवनंतपुरम, कोल्लम, पठानमथिट्टा, अलाप्पुझा, कोट्टायम, एर्नाकुलम, इडुक्की, मलप्पुरम और कन्नूर हैं. इस दौरान समंदर में तेज हवाएं और उंची लहरें उठने की संभावना जताई गई है. इसके साथ ही चक्रवाती तूफान अम्फान की तबाही के बाद एक और तूफान का खतरा मंडराने लगा है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने सोमवार को कहा है कि तीन जून को चक्रवाती तूफान निसर्ग उत्तर महाराष्ट्र और दक्षिण गुजरात के तटों को पार करेगा. यह भी पढ़ें:- Cyclone Nisarga: मुंबई पर मंडराया चक्रवाती तूफान ‘निसर्ग’ का खतरा, 129 साल बाद अरब सागर से आ सकता है संकट.
ANI का ट्वीट:-
Also, fishermen are advised not to venture into the eastcentral Arabian Sea along off Maharashtra coast & northeast Arabian Sea along & off Gujarat coast during 3rd–4th June: Ministry of Earth Science https://t.co/hocQ25k3cO
— ANI (@ANI) June 1, 2020
गौरतलब हो कि मौसम विभाग ने इससे पहले कहा था कि केरल में मानसून 5 जून तक दस्तक दे सकता है. लेकिन मानसून ने एक तारीख को ही दस्तक दे दी. फिलहाल केरल के कई इलाकों में बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने चार जून तक मछुआरों को समुद्र में नहीं जाने की सलाह दी है. साथ ही प्रशासन से कहा है कि अरब सागर में मछली पकड़ने गए मछुवारों को तुरंत वापस बुलाया जाये.