Monsoon Session: मणिपुर वायरल वीडियो पर घमासान, सदन के अंदर पीएम के बयान पर अड़ा विपक्ष
Parliament Monsoon Session | Twitter

नई दिल्ली: संसद के मानसून सत्र का गुरुवार को आगाज हो गया है. सत्र के पहले दिन ही दोनों सदनों में मणिपुर का मुद्दा छाया रहा. भारी हंगामे के चलते लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही कल तक स्थगित कर दी गई है. मणिपुर में दो महिलाओं के साथ की गई बदसलूकी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पूरे देश में इस पर आक्रोश है. यहां 2 महिलाओं को निर्वस्त्र कर सड़क पर घुमाया गया. विपक्ष इस मुद्दे पर मोदी सरकार पर हमलावर है. इस बीच मणिपुर में दो महिलाओं के निर्वस्त्र घुमाने के मामले में केंद्र सरकार भी एक्शन मोड में आ गई है. सरकार ने वीडियो पर सोशल मीडिया पर रोक लगा दी है. घटना का मुख्य आरोपी भी पकड़ा गया है. PM Modi on Manipur: किसी भी गुनहगार को बख्शा नहीं जाएगा... मणिपुर में महिलाओं से हुई दरिंदगी पर बोले पीएम मोदी.

दोनों सदनों की कार्यवाही शुरू होते ही मणिपुर की घटना पर जमकर हंगामा हुआ. विपक्ष ने पीएम मोदी से संसद के अंदर बयान की मांग की. विपक्ष संसद के अंदर पीएम मोदी का बयान चाहता है. राज्यसभा में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, 'मणिपुर जल रहा है.. महिलाओं के साथ बलात्कार हो रहा है, उन्हें नंगा कर घुमाया जा रहा है और पीएम मोदी चुप हैं और वह बाहर बयान दे रहे हैं.'

कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा, "सदन शुरू होने के बाद सदन के नेता सदन के बाहर खड़े होकर बयान दें वे भी मणिपुर जैसे मुद्दे पर तो मुझे ये बहुत अजीब लग रहा है. जिस बात को सदन के अंदर रखना चाहिए वे सदन के बाहर रख रहे हैं. मणिपुर जल रहा है, इधर उधर की बात नहीं करनी चाहिए. एक कहावत है कि इधर-उधर की ना बात कर, बता काफिला क्यों लुटा, क्या मणिपुर जैसे हाताल देश के किसी अन्य राज्य में हैं?"

कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा, 'इसे लेकर चिंतित हूं कि प्रधानमंत्री इतने लंबे समय तक चुप थे लेकिन मुझे खुशी है कि उन्होंने अपनी चुप्पी तोड़ी. अब हम चाहते हैं कि वे इस मुद्दे पर संसद में चर्चा करें. इस घटना को लेकर उनके मन में क्या है हमारे साथ साझा करें क्योंकि हम पिछले 2-3 महीनों से बेहद पीड़ा महसूस कर रहे हैं. हमें बताएं कि सरकार क्या कर रही है? सरकार ने अब तक काम क्यों नहीं किया? और क्या कदम उठाया है? यह सब बिना किसी देरी के किया जाना चाहिए. अब पीएम को संसद में चर्चा करनी चाहिए.'

बीजेपी ने हंगामे को लेकर विपक्ष को घेरा

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, "प्रधानमंत्री ने 2 महिलाओं (मणिपुर में) के साथ जिस तरह का व्यवहार और अत्याचार हुआ, उसकी घोर निंदा की है और कड़े शब्दों में कहा है कि कितने भी हो और कोई भी हो, उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए... मगर दूर्भाग्य ये है कि विपक्षी दल इसे राजनीति के रूप में देखते हैं, राजनीति करना चाहते हैं. हमने सदनों में कहा है कि हम चर्चा के लिए तैयार है मगर विपक्ष चर्चा से भागना चाह रहा है.

पीएम मोदी ने क्या कहा

मणिपुर वीडियो को लेकर प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं इस लोकतंत्र के मंदिर के पास खड़ा हूं तब मेरा ह्रदय पीड़ा से भरा हुआ है, क्रोध से भरा हुआ है. मणिपुर की जो घटना सामने आई है वह किसी भी सभ्य समाज को शर्मसार करने वाली है. पाप करने वाले, गुनाह करने वाले कितने हैं, और कौन-कौन हैं, वह अपनी जगह पर है... लेकिन बेइज्जती पूरे देश की हो रही है. 140 करोड़ देशवासियों को शर्मसार होना पड़ रहा है. प्रधानमंत्री ने सभी मुख्यमंत्रियों से अपने-अपने राज्यों में कानून-व्यवस्था को और मजबूत करने और खासकर महिलाओं की सुरक्षा के लिए कठोर से कठोर कदम उठाने का आग्रह किया.