बिहार (Bihar) में गर्मी का कहर लगातार जारी है. इस बीच लेटलतीफी के चलते शुक्रवार को प्रदेश के कुछ हिस्सों में मानसून ने दस्तक दी है. इससे लोगों को तपती गर्मी से कुछ राहत मिली है. बिहार के पूर्णिया और आंध्र प्रदेश के अनंतपुरम और चित्तूर में मानसून की पहली बारिश हुई. शनिवार को राजधानी पटना समेत कई इलाकों में झमाझमा बारिश हुई. बारिश की वजह से मौसम तो सुहाना हुआ ही है साथ अब लोगों को गर्मी और लू से भी राहत मिलेगी.
बिहार के लोगों को इस राहत की बारिश का लंबे समय से इंतजार था. बारिश के बाद जिलाधिकारी ने धारा 144 भी हटा दिया है. लू से हो रही मौत पर भी विराम लगेगा. बिहार में एईएस से अब तक 150 से अधिक बच्चों की मौत हो चुकी है. वहीं लू की चपेट में आने से 50 से अधिक लोगों की मौत हो गई. विशेषज्ञों की मानें तो बारिश के साथ ही मौत का सिलसिला थमने लगेगा.
यह भी पढ़ें- मानसून में इन बीमारियों का खतरा होता है सबसे ज्यादा, ऐसे रखें अपनी सेहत का ख्याल
Bihar: Rain lashes parts of city in Patna. pic.twitter.com/MuTYxAaglD
— ANI (@ANI) June 22, 2019
दरअसल इस बीमारी का कारण हीट और ह्यूमिडिटी है. दरअसल इलाके में गर्मी जब 40 डिग्री के पार होती है और ह्यूमिडिटी 60 पार होती है, और यह स्थिति कई दिनों तक लगातार बनी रहती है तो लोग बीमार होने लगते हैं.
पटना मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों के अनुसार करीब एक सप्ताह देरी से दक्षिण-पश्चिम मानसून ने प्रदेश में प्रवेश किया है. प्रवेश के बाद पूर्णिया में जमकर बारिश हुई. पूर्णिया में पिछले चौबीस घंटे में 21.6 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई. पूर्णिया के अलावा भागलपुर में 10.6 मिलीमीटर बारिश हुई. बारिश के साथ- साथ कई इलाकों में ठंडी हवाएं भी चल रही हैं.