भोपाल : मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल सहित राज्य के अन्य हिस्सों में सोमवार को आसमान में हल्के बादल छाने की वजह से गर्मी का प्रकोप कम है. हालांकि उसम से लोग अभी भी परेशान हैं. वहीं मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों में राज्य में मानसून (Monsoon) आने की संभावना जताई है. राज्य में मानसून पूर्व की गतिविधियों का दौर जारी है. बीते 24 घंटों के दौरान विभिन्न हिस्सों में हल्की बारिश हुई.
वहीं हवाओं के चलने से गर्मी से राहत मिली है. सोमवार को राज्य के कई हिस्सों में हल्के बादल छाए हुए हैं. इससे गर्मी तो कम है, लेकिन उमस से लोगों की परेशानी कम नहीं हुई है. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि दक्षिण-पश्चिम मानसून आगे बढ़ा है, जो आगामी 24 घंटों में राज्य में प्रवेश कर सकता है.
यह भी पढ़ें : Monsoon 2019: उत्तर भारत सहित कई राज्यों में मानसून ने दी दस्तक, यहां करना होगा अभी और इंतजार
राज्य के मौसम में बदलाव का दौर जारी है. सोमवार को भोपाल का न्यूनतम तापमान 27 डिग्री, इंदौर का 22.5 डिग्री सेल्सियस, ग्वालियर का 27 डिग्री और जबलपुर का 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. रविवार को भोपाल का अधिकतम तापमान 39.1 डिग्री सेल्सियस, इंदौर का 37.6 डिग्री सेल्सियस, ग्वालियर का 38 डिग्री सेल्सियस और जबलपुर का अधिकतम तापमान 37.7 डिग्री सेल्सियस रहा.