
नई दिल्ली. देश में कोरोना (Coronavirus Outbreak in India) महामारी का कहर लगातार जारी है. इस वायरस की चपेट में आने के मामले लगातार बढ़ रहे हैं.कोरोना के चलते देश में लॉकडाउन (Lockdown 5.0) चल रहा है. हालांकि इस लॉकडाउन को अनलॉक 1 (Unlock 1) नाम केंद्र सरकार ने दिया है. जिसके तहत केंद्र सरकार ने लॉकडाउन 5.0 में कई तरह की छूट दी गई है.इसी बीच यूपी (Uttar Pradesh) के मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) और बिजनौर (Bijnor) में तूफान-बारिश की चेतावनी मौसम विभाग (IMD) ने दी है.
न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार भारतीय मौसम विभाग ने कहा है कि उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर, बिजनौर के कुछ इलाकों में अगले तीन घंटों में भारी बारिश हो सकती है. साथ ही इस दौरान तेज हवाएं भी चल सकती हैं. यह भी पढ़ें-Monsoon 2020: केरल में झमाझम बारिश, पूरे देश के लिए भी अच्छी खबर, जानें मानसून की बड़ी अपडेट
ANI का ट्वीट-
Thunderstorm and lightning accompanied with rain are very likely to occur today during next three hours (valid up to 09:30 hrs. IST) at a few places over Muzaffarnagar, Bijnor districts and adjoining areas: Meteorological Centre, Lucknow
— ANI UP (@ANINewsUP) June 5, 2020
वही राजधानी दिल्ली को लेकर आईएमडी का कहना है कि यहां 20 जून तक मानसून पहुंचेगा। साथ ही इस बार बारिश बहुत अच्छी होने वाली है लेकिन इससे पहले प्री-मानसून बारिश राजधानी और आसपास के इलाकों में जारी रहने वाली है.