Monsoon 2020 Update: दिल्ली के कई हिस्सों में रविवार तड़के बिजली और गरज के साथ बारिश हुई. इससे लोगों को जहां गर्मी और उमस से राहत मिली, तो वहीं सड़कों-गलियों में जलभराव की भी खबरें आ रही हैं. दिल्ली के साथ नोएडा, फरीदाबाद, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में तेज बारिश हुई है. इस बीच मौसम विभाग ने मंगलवार को और अधिक बारिश होने की भविष्यवाणी की है.
भारतीय मौसम विभाग (India Meteorological Department) ने पूर्वानुमान जताया है कि रविवार को दिनभर बादल छाए रहेंगे और बारिश होने के साथ 30 से 40 किलोमीटर की रफ्तार से हवा भी चल सकती है. इस दौरान अधिकतम तापमान 35 डिग्री और न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.
मौसम विभाग ने मंगलवार तक राष्ट्रीय राजधानी और पड़ोसी क्षेत्रों में बारिश के साथ गरज के साथ छींटे पड़ने का अनुमान लगाया है. आईएमडी ने कहा, 19 जुलाई को हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली में अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश का अनुमान है.
दिल्ली-एनसीआर में बारिश
#WATCH Delhi: Rain lashes several parts of the national capital; visuals from Teen Murti Marg. pic.twitter.com/NLbo11tpRx
— ANI (@ANI) July 19, 2020
बारिश से मौसम हुआ सुहाना
Delhi: Rain lashes parts of the national capital. Visuals from Rail Bhawan area. pic.twitter.com/4EHqu0ykal
— ANI (@ANI) July 18, 2020
आईएमडी के क्षेत्रीय पूर्वानुमान केंद्र के प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव ने कहा, "अगले दो दिनों में दिल्ली में हल्की से मध्यम बारिश की उम्मीद है.'' हालांकि, श्रीवास्तव ने कहा कि राजधानी में एक हफ्ते तक अच्छी बारिश नहीं होगी. आईएमडी के अनुसार, दिल्ली में जुलाई में अब तक 47.9 मिमी बारिश दर्ज की गई है, जो 109.4 मिमी के सामान्य से 56 फीसदी कम है.
दिल्ली में जारी रहेगी बारिश
#WATCH: Rain lashes several parts of Delhi; visuals from Rajpath and India Gate.
India Meteorological Department had predicted thunderstorm with rain in the national capital today. pic.twitter.com/0GmkyQNrul
— ANI (@ANI) July 19, 2020
मौसम एजेंसी ने कहा है कि दिल्ली और इसके आसपास के राज्यों पंजाब और हरियाणा में रविवार से बारिश की संभावना है क्योंकि मानसून का गर्त अपने सामान्य स्थिति में आने की संभावना है.
स्काईमेट वेदर ने कहा कि जुलाई की शुरुआत से ही उत्तरी मैदानी इलाकों में हल्की बारिश हो रही है क्योंकि मॉनसून ट्रफ की धुरी उत्तर और दक्षिण की ओर (हिमालय की तलहटी से दूर और दूर) रही है. एजेंसी ने कहा कि गर्त उत्तर की ओर बढ़ेगी और अगले तीन से चार दिनों तक स्थिर रहेगी और दिल्ली, हरियाणा और पंजाब में 19 जुलाई से 21 जुलाई तक बारिश में वृद्धि की उम्मीद की जा सकती है.