मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra) के साथ ही मध्य प्रदेश में चिलचिलाती गर्मी से परेशान लोगों के लिए राहत भरी खबर है. भारतीय मौसम विभाग (India Meteorological Department) के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान महाराष्ट्र के विदर्भ में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा होने की उम्मीद है. वहीं मध्य प्रदेश में कुछ स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना मौसम विभाग की तरफ से जाहिर की गई हैं. मौसम विभाग द्वारा जाहिर किए गए आशंका के अनुसार यदि यदि महाराष्ट्र के साथ ही मध्य प्रदेश में बारिश होती है तो लोगों को चिलचिलाती गर्मी से निजात मिल सकती है.
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) नागपुर में उप निदेशक मोहन लाल साहू (Mohan Lal Sahu) ने मीडिया से बात करते हुए आशंका जाहिर किया कि अगले 24 घंटों के दौरान महाराष्ट्र के विदर्भ में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा होने की उम्मीद है. इसके साथ ही उन्होंने मध्य प्रदेश के कुछ इलाकों में भी बारिश होने को लेकर संभावना जताई है. यह भी पढ़े: Monsoon 2020 Forecast: उत्तर भारत में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस दर्ज, पश्चिम बंगाल पहुंचा मानसून
During the next 24 hours, heavy to very heavy rainfall at isolated places is expected to occur in Vidarbha region of Maharashtra & heavy rainfall is likely to occur at some places in Madhya Pradesh: Mohan Lal Sahu, Deputy Director at IMD Nagpur pic.twitter.com/Mk5S4OwPiH
— ANI (@ANI) June 13, 2020
वहीं देश की राजधानी दिल्ली से खबर है कि दिल्ली के कई इलाकों में रुक- रूक कर बारिश हो रही है. जिसकी वजह से दिल्ली में मौसम सुहाना हो गया है. वहीं देश की आर्थिक राजधानी के बारे में भी मौसम विभाग की तरफ से आशंका जाहिर की गई है मुंबई में अगले 24 घंटे में तेज बारिश हो सकती है.