दक्षिण गुजरात और सौराष्ट्र-कच्छ में 19 और 20 जून को तेज बारिश हो सकती है. इसी के साथ मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर मछुआरों को 18 जून से लेकर 20 तक समंदर में न जाने की सलाह दी है. इस दौरान 45-55कि.मी. प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलने का अनुमान है. जबकि नॉर्थ कोंकण के पास एक चक्रवाती सर्कुलेशन बना हुआ है. मानसून दक्षिण गुजरात के सभी जिलों, सौराष्ट्र क्षेत्र, दीव और उत्तरी गुजरात के अहमदाबाद, खेड़ा, आणंद, पंचमहल, दाहोद और कच्छ जिले के कुछ हिस्सों समेत कांदला तक पहुंच गया है. वहीं सौराष्ट्र में सोमवार को तेज बारिश हुई है.
वहीं बारिश से जहां लोगों को तपती गर्मी से राहत मिली है, वहीं कई लोगों के लिए बारिश आफत बनकर आई है. दरअसल सोमवार को तेज बारिश के दौरान गिर सोमनाथ जिले में बिजली गिरने से सोमवार को दो मछुआरों समेत तीन लोगों की मौत हो गई. वहीं इससे पहले मौसम विज्ञान विभाग ने रविवार को कहा था कि मानसून पश्चिमी और मध्य भारत के अधिकतर हिस्सों में दस्तक दे चुका है लेकिन इस सप्ताह इसकी प्रगति कुछ धीमी रहने की संभावना है. यह भी पढ़ें:- महाराष्ट्र के जलगांव डॉ. उल्हास पाटिल मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में बारिश के बाद भरा पानी, इमरजेंसी वॉर्ड से मरीजों को निकाला गया: देखें VIDEO
ANI का ट्वीट:-
Light to moderate rainfall expected at scattered places in Gujarat region and Saurashtra Kutch on 16th, 17th & 18th June: Jayanta Sarkar, Director, Meteorological Department, Ahmedabad. #Gujarat pic.twitter.com/XJjMrXakKT
— ANI (@ANI) June 16, 2020
मौसम विभाग की माने तो उत्तरी अरब सागर, गुजरात और मध्य प्रदेश के अलावा छत्तीसगढ़ के बाकी भागों, झारखंड, बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में अगले 48 घंटे के दौरान दक्षिण-पश्चिमी मानसून के विस्तार के लिए परिस्थितियां अनुकूल हो रही हैं. (भाषा इनपुट)