महाराष्ट्र के जलगांव डॉ. उल्‍हास पाटिल मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्‍प‍िटल में बारिश के बाद भरा पानी, इमरजेंसी वॉर्ड से मरीजों को निकाला गया: देखें VIDEO
अस्पताल में घुसा बारिश का पानी ( फोटो क्रेडिट- ANI)

मुंबई:- कोरोना वायरस से जूझ रहे महाराष्ट्र (Maharashtra) के लिए बारिश भी कम मुसीबत नहीं है. अक्सर बरसात के दौरान मुंबई समेत महाराष्ट्र के कई इलाकों में जलभराव की स्थिति बन जाती है. जिससे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. कुछ ऐसा ही नजारा महाराष्ट्र के जलगांव (Jalgaon) में देखा गया. जहां बारिश का पानी (Rainwater) अस्पताल के भीतर घुस आया, जिससे पूरे अस्पताल के भीतर पानी-पानी हो गया. एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक जलगांव में डॉ. उल्‍हास पाटिल मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्‍प‍िटल (Dr Ulhas Patil Medical College) में अचानक बारिश का पानी भर गया. जिसके बाद अस्पताल के आपातकाल वार्ड में एडमिट 7 से 8 मरीजों को सुरक्षित निकाल लिया गया है.

बता दें कि महाराष्ट्र के अधिकतर इलाकों में मानसून पहुंच चुका है. कोंकण के रत्नागिरी, मध्य महाराष्ट्र के अहमदनगर, मराठवाड़ा के औरंगाबाद और विदर्भ के गोंदिया में बारिश हुई है. मौसम विभाग की माने तो महाराष्ट्र के कोंकण, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, विदर्भ में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. महाराष्ट्र में बारिश को लेकर उम्मीदें जताई गई हैं कि इस बार अच्छी बारिश हो सकती है.

ANI का ट्वीट:- 

गौरतलब हो कि इस वक्त महाराष्ट्र की सरकार कोरोना से जंग लड़ रही है. राज्य में इस वक्त कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 1,07,958 हो गई है. वहीं COVID-19 से संक्रमित मरीज 50,978, लोग ठीक हो चुके हैं. इस महामारी के मुसीबत के बीच अब बारिश ने भी राज्य में अपनी दस्तक दर्ज करा दी है. जो सरकार के लिए एक दूसरी चुनौती बनकर उभरने वाली है. क्योंकि बारिश के कारण राज्य के कई इलाकों में बाढ़ की स्थिति बन जाती है, ऐसे में लोगों को कोरोना और बाढ़ दोनों से बचाने की जिम्मेदारी राज्य के सरकार की होगी.