यूपी-एमपी समेत देश के इन राज्यों में आज होगी झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
देशभर के अधिकांश हिस्सों में अच्छी बरसात हो रही है. मानसून (Monsoon) के सक्रीय होने असम, बिहार, उत्तराखंड और गुजरात के कई इलाकों में अभी भी बाढ़ जैसे हालत है. भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने राजस्थान, मध्य प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र और गोवा में शुक्रवार को मूसलाधार बरसात की संभावना जताई गई है. इस दौरान मछुआरों को समुद्र में ना जाने की सलाह दी गई है.
Latest Weather Forecast: देशभर के अधिकांश हिस्सों में अच्छी बरसात हो रही है. मानसून (Monsoon 2019) के सक्रीय होने असम, बिहार, उत्तराखंड और गुजरात के कई इलाकों में अभी भी बाढ़ जैसे हालत है. भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने राजस्थान, मध्य प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र और गोवा में शुक्रवार को मूसलाधार बरसात की संभावना जताई गई है. इस दौरान मछुआरों को समुद्र में ना जाने की सलाह दी गई है.
मौसम विभाग द्वारा जारी किए गए ताजा अपडेट के मुताबिक आने वाले समय में पूर्वी राजस्थान, पश्चिम मध्य प्रदेश, गुजरात क्षेत्र, कोंकण और गोवा के अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. जबकि जम्मू और कश्मीर, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पश्चिम उत्तर प्रदेश, पश्चिम राजस्थान, ओडिशा, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, गुजरात के सौराष्ट्र और कच्छ, मध्य महाराष्ट्र और तटीय कर्नाटक में पृथक स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है.
महाराष्ट्र के इन इलाकों में भारी बारिश की संभावना-
गौरतलब हो कि देशभर में जुलाई के महीने में सामान्य से अधिक बारिश हुई है जिससे किसानों को बड़ी राहत मिली है. आईएमडी के महानिदेशक केजे रमेश ने मंगलवार को कहा कि अगले दो सप्ताह में भी अच्छी बारिश होने की संभावना है और बारिश के उसके आकलन में नौ फीसदी की बढ़ोत्तरी हुई है.
अधिकारी ने आगे बताया कि जुलाई में सामान्य अनुमान के 285.3 मिलीमीटर के मुकाबले 298.3 मिलीमीटर बारिश हुई. जुलाई में सामान्य से पांच फीसदी अधिक लॉन्ग पीरियड एवरेज (एलपीए) की 105 प्रतिशत बारिश दर्ज की गई है. हालांकि, झारखंड, कर्नाटक के दक्षिण हिस्सों, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश के रायससीमा क्षेत्र, अंडमान और निकोबार द्वीप, हिमाचल प्रदेश, गांगेय पश्चिम बंगाल में जुलाई में सामान्य से कम बारिश दर्ज की गई. आपको बता दें कि मौसम विभाग ने पहले 95 प्रतिशत बारिश होने का अनुमान जताया था.