Monsoon 2019: देश के अधिकतर राज्यों में होनेवाली हैं भारी बारिश, जानें कल के मौसम का हाल
मानसून 2019 (Photo Credits: IANS)

Latest Weather Forecast: मॉनसून (Monsoon 2019) देश के पश्चिमी भाग से उत्तर की ओर खिसक गया है. इसकी वजह से खाड़ी के ऊपर एक कम दबाव के क्षेत्र का निर्माण हो गया है. जिस वजह से देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में शनिवार रात और रविवार को मुंबई में भारी बारिश की संभावना है. इसके मद्देनजर पश्चिमी तट से लगे इलाके में अलर्ट जारी किया गया है.

मौसम विभाग (आईएमडी) के मुताबिक कोंकण और गोवा रीजन में शनिवार को अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. मानसून की दिशा में हुए बदलाव का सबसे ज्यादा असर मध्य महाराष्ट्र और पूर्वी राजस्थान में दिखाई देगा. परिणामस्वरुप यहां अलग-थलग स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. इस दौरान अरब सागर और बंगाल की खाड़ी में मछुआरों को ना जाने की सलाह दी गई है.

आईएमडी के अनुसार शनिवार को पश्चिम मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़, उत्तराखंड, ओडिशा में अलग-अलग स्थानों पर मूसलाधार बारिश के आसार है. जबकि तटीय और उत्तर आंतरिक कर्नाटक, तेलंगाना, गुजरात क्षेत्र, पूर्वी मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पश्चिम राजस्थान और पश्चिम उत्तर प्रदेश में पृथक स्थानों पर तेज बारिश हो सकती है.

इस साल जुलाई महीने में अनुमान से ज्यादा बारिश हुई है. आईएमडी ने 285.3 मिलीमीटर बारिश का अनुमान लगाया था. लेकिन 298.3 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. जुलाई में सामान्य से पांच फीसदी अधिक लॉन्ग पीरियड एवरेज (एलपीए) की 105 प्रतिशत बारिश दर्ज की गई है. हालांकि, झारखंड, कर्नाटक के दक्षिण हिस्सों, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश के रायससीमा क्षेत्र, अंडमान और निकोबार द्वीप, हिमाचल प्रदेश, गांगेय पश्चिम बंगाल में जुलाई में सामान्य से कम बारिश दर्ज की गई. आपको बता दें कि मौसम विभाग ने पहले 95 प्रतिशत बारिश होने का अनुमान जताया था.