Monkeypox Updates: मंकीपॉक्स के बढ़ते खतरे से टेंशन, तमिलनाडु और राजस्थान सहित इन राज्यों ने बढ़ाई चौकसी
Monkeypox (Photo: Pixabay)

नई दिल्ली: मंकीपॉक्स (Monkeypox) के प्रकोप को रोकने के लिए महाराष्ट्र (Maharashtra), तमिलनाडु (Tamil Nadu) और राजस्थान (Rajasthan) सरकार ने कमर कस ली है. मुंबई में BMC ने जहां आइसोलेशन वार्ड तैयार किया है वहीं तमिलनाडु ने संदिग्धों को क्वारंटाइन करने निर्देश जारी किए हैं. इसके अलावा राजस्थान ने भी संदिग्धों के सैंपलों की जांच की बात कही है. बता दें कि दुनिया के कुछ देशों में मंकीपॉक्स (Monkeypox) के मामले सामने आने के बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने NCDC और ICMR को स्थिति पर कड़ी नजर रखने का निर्देश दिया है. मुंबई में Monkeypox का खतरा, BMC ने संदिग्ध मरीजों के लिए कस्‍तूरबा अस्‍पताल में तैयार किया अलग वार्ड. 

पश्चिम और मध्य अफ्रीका, यूरोप और दुनिया के विभिन्न हिस्सों में मंकीपॉक्स के मामले सामने आ रहे हैं. अभी तक 14 से अधिक देशों ने मामले दर्ज किए हैं. इस बीच भारत भी इसके संक्रमण को लेकर अलर्ट हो गया है.

तमिलनाडु में अलर्ट पर सरकार

तमिलनाडु के स्वास्थ्य सचिव ने मंकीपॉक्स पर निगरानी बढ़ाने के लिए जिला कलेक्टरों को पत्र लिखा है. तमिलनाडु सरकार जिलाधिकारियों और निगम कमिश्नरों को ‘मंकीपॉक्स’ के संदिग्ध मामलों की निगरानी और पहचान करने के लिए मरीजों को स्वास्थ्य केंद्रों में क्वारंटीन सेंटर्स में रखने के निर्देश दिए हैं. तमिलनाडु सरकार ने उन लोगों में इस बीमारी के किसी भी तरह के लक्षणों की निगरानी करने को कहा जिन्होंने पिछले 21 दिनों में उन देशों की यात्रा की है जहां हाल में इसके मामलों की पुष्टि की गई है या संदिग्ध मामले सामने आए हैं.

मुंबई में अलग वार्ड तैयार

मुंबई में BMC ने कस्तूरबा अस्पताल में संदिग्ध मरीजों को पृथक रखने की व्यवस्था के तहत 28 बिस्तरों वाला एक वार्ड तैयार रखा है. बीएमसी के जन स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार को एक बयान जारी कर कहा कि शहर में अभी तक कोई पुष्ट मामले नहीं हैं, लेकिन अस्पतालों को सतर्क रहने को कहा गया है. मुंबई में सभी स्वास्थ्य सुविधाओं को सूचित किया गया है कि वे मंकीपॉक्स के किसी भी संदिग्ध मामले के बारे में कस्तूरबा अस्पताल को सूचित करें और ऐसे मरीजों को वहां भेजें.

राजस्थान भी सतर्क

राजस्थान में भी ने उन लोगों पर निगाह रखने के लिए कहा है जो उन देश की यात्रा करके आए हैं, जहां इसके मामलों की पुष्टि की गई है या संदिग्ध मामले सामने आए हैं. साथ ही अधिकारियों को क्वारंटाइन सेंटर्स को भी तैयार करने के लिए भी कहा गया है.

WHO ने चेताया

मंकीपॉक्स पर विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) डब्ल्यूएचओ ने भी मंकीपॉक्स को लेकर चेतावनी दी है. WHO ने कहा, जिन देशों में यह संक्रमण नहीं फैला है, वहां मंकीपॉक्स के और अधिक मामले सामने आ सकते हैं. मंकीपॉक्स उन लोगों में फैल रहा है जो किन्हीं कारणों से फिजिकल कॉन्टैक्ट में आए हैं. डब्ल्यूएचओ के ऑफिसर डेविड हेमैन ने कहा, ऐसा लग रहा है कि मंकीपॉक्स इंसानों में यौन संबंधों के जरिए ज्यादा फैल रहा है और इस कारण दुनिया भर में इसके मामले बढ़ रहे हैं.