एनसीपी नेता नवाब मलिक का आरोप, शरद पवार के ED दफ्तर जाने से पहले पुलिस पार्टी कार्यकर्ताओं को कर रही है डिटेन
एनसीपी प्रमुख शरद पवार के खिलाफ मनी लॉड्रिंग के तहत केस दर्ज होने के बाद वे आज वे प्रवर्तन निदेशालय ऑफिस जा रहे है. उनके जाने से पहले ही पार्टी के कार्यकता उनके खिलाफ केस दर्ज करने का विरोध कर रहे है. जो मुंबई पुलिस एनसीपी के कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर रही है. जिसका एनसीपी प्रवक्ता नवाब मलिक ने विरोध किया है
मुंबई: एनसीपी प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) के खिलाफ मनी लॉड्रिंग के तहत केस दर्ज होने के बाद वे आज वे प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ऑफिस जा रहे है. उनके जाने से पहले ही पार्टी के कार्यकर्ता उनके खिलाफ केस दर्ज करने को लेकर विरोध कर रहे है. उनके विरोध को देखते हुए मुंबई पुलिस एनसीपी के कार्यकताओं को हिरासत में ले रही है. जिसका पार्टी प्रवक्ता नवाब मलिक (Nawab Malik) ने कार्यकर्ताओं को हिरासत में लेने का विरोध किया है.
नवाब मलिक ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि शरद पवार प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के ऑफिस दोपहर दो बजे जाने वाले हैं. लेकिन पुलिस मुंबई समेत अन्य इलाकों में पार्टी के कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले रही रही है. जो यह सही नहीं है. नवाब मलिक ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि कि सरकार प्रवर्तन निदेशालय के पावर का गलत इस्तेमाल कर रही है. यह भी पढ़े: ईडी महाराष्ट्र सरकार के अधीन नहीं, शरद पवार के खिलाफ कोई बदले की राजनीति नहीं: देवेंद्र फडणवीस
बात दें कि हालात न बिगड़े जहां राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं को पुलिस हिरासत में ले रही है, वहीं मुंबई के बलार्ड पियर इलाके में जहां पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) का ऑफिस है. मुंबई पुलिस गुरुवार शाम को ही धारा 144 लगा दी है. ज्ञात हो कि महाराष्ट्र स्टेट को-ऑपरेटिव बैंक घोटाले मामले प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शरद पवार उनके भतीजे अजित पवार समेत करीब 70 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज है.