डोडोमा: अफ्रीका के सबसे युवा अरबपति मोहम्मद देवजी का अबतक कोई पता नहीं चल सका है. दरअसल देवजी को बीते गुरुवार को एक होटल के बाहर से अगवा कर लिया गया था. तंजानिया पुलिस देवजी को ढूढने में नाकाम रही है. इस बीच देवजी के परिवारवालों ने अपहरणकर्ताओं के बारे में जानकारी देनेवालों को इनाम देने का ऐलान किया है.
देवजी के अंकल अजीम ने सोमवार को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, “उनके बेटे की जानकारी देनेवाले किसी भी व्यक्ति को परिवार की ओर से 436,000 डॉलर का इनाम दिया जाएगा. हमारे बेटे के छिपाए गए ठिकाने की सही जानकारी देनेवाले व्यक्ति की पहचान गुप्त रखी जाएगी.”
तंजानिया के मुख्य शहर दार एस सलाम में नकाबपोश बंदूकधारियों ने सबसे युवा अरबपति माने जाने वाले 43 वर्षीय मोहम्मद देवजी को अगवा कर लिया था. पुलिस ने गुरुवार को इस बात की जानकारी दी. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, देवजी को उस वक्त एक होटल जिम के बाहर से अगवा किया गया जब वह अपनी नियमित सुबह की कसरत के लिए जा रहे थे.
पुलिस के मुताबिक अपहरणकर्ताओं ने अरबपति को अपने साथ ले जाने से पहले हवा में गोलियां चलाईं. पुलिस ने वारदात के बाद तीन लोगों को गिरफ्तार किया. दो अपहरणकर्ताओं के विदेशी होने की बात सामने आ रही है.
वित्तीय पत्रिका फोर्ब्स ने मोहम्मद देवजी की संपत्ति 1.5 अरब डॉलर आंकी थी और उन्हें तंजानिया का एकमात्र अरबपति करार दिया गया था. 2017 की एक रिपोर्ट में फोर्ब्स ने कहा कि देवजी अफ्रीका के सबसे युवा अरबपति हैं. उन्होंने 2016 में परोपकारी कारणों के लिए कम से कम अपनी आधी संपत्ति दान करने का वादा किया था.