PM मोदी ने की प्रकाश सिंह बादल से की बात, दी जन्मदिन की शुभकामनाएं

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता प्रकाश सिंह बादल से बात कर उन्हें उनके 93वें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। केंद्र सरकार सरकार द्वारा लाए गए कृषि सुधार कानूनों को किसान विरोधी करार देते हुए बादल इसकी कटु आलोचना करते रहे हैं।

प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credit- facebook)

नयी दिल्ली, 8 दिसंबर : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता प्रकाश सिंह बादल से बात कर उन्हें उनके 93वें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं. केंद्र सरकार सरकार द्वारा लाए गए कृषि सुधार कानूनों को किसान विरोधी करार देते हुए बादल इसकी कटु आलोचना करते रहे हैं.

सरकारी सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मोदी ने फोन कर बादल को उनके जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं. इस दौरान दोनों

नेताओं के बीच क्या बातचीत हुई, इसके बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई.

यह भी पढ़ें : आम आदमी पार्टी ने सीएम केजरीवाल को नजरंबद करने का लगाया आरोप, दिल्ली पुलिस ने किया इनकार

ज्ञात हो कि बादल ने सोमवार को मोदी से तीनों कृषि सुधार कानूनों को रद्द करने की अपील की थी. उन्होंने दावा किया था कि इन कानूनों ने देश को ''गहरे संकट'' में ला दिया है. लंबे समय तक भाजपा के सहयोगी रहे अकाली दल ने कृषि कानूनों के विरोध में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) से नाता तोड़ लिया था. बादल इन कानूनों के विरोध में पद्म विभूषण सम्मान लौटाने की घोषणा कर चुके हैं.

ब्रजेन्द्र

Share Now

\