Madhav Singh Solanki Dies: पीएम मोदी ने माधवसिंह सोलंकी के निधन पर शोक जताया
प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

नयी दिल्ली, 9 जनवरी : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) ने शनिवार को वरिष्ठ कांग्रेस नेता और गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री माधवसिंह सोलंकी (Madhavsinh Solanki) के निधन पर शोक जताया और कहा कि उन्होंने दशकों तक गुजरात की राजनीति में अहम भूमिका निभाई. मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘‘माधवसिंह सोलंकी दशकों तक गुजरात की राजनीति में अहम भूमिका निभाने वाले एक दुर्जेय नेता थे. उत्कृष्ट समाज सेवा के लिए उन्हें याद किया जाएगा. उनके निधन से दु:खी हूं.’’

प्रधानमंत्री ने दिवंगत माधवसिंह सोलंकी के पुत्र और कांग्रेस नेता भरतसिंह सोलंकी से फोन पर बात भी की और अपनी संवेदनाएं प्रकट कीं. मोदी ने कहा कि राजनीति से इतर माधवसिंह सोलंकी नयी-नयी पुस्तकें पढ़ने के भी बहुत शौकीन थे. साथ ही संस्कृति से भी उनका बहुत लगाव था. 4 बार गुजरात के सीएम रह चुके कांग्रेस के दिग्गज नेता माधव सिंह सोलंकी का निधन.

उन्होंने कहा, ‘‘जब भी मैं उनसे मिलता या बातें करता, वह अक्सर किताबों की चर्चा करते और मुझे हाल के दिनों में पढ़ी हुई पुस्तकों के बारे में बताते. उनसे हुए संवादों को मैं हमेशा संजो कर रखूंगा.’’ चार बार गुजरात के मुख्यमंत्री रहे सोलंकी केंद्र सरकार में मंत्री भी रहे. शनिवार सुबह गांधीनगर में उनका निधन हो गया. उनकी उम्र 93 वर्ष थी.