Chakshu Portal: मोदी सरकार ने लॉन्च किया चक्षु पोर्टल, फर्जी कॉल-SMS करने वालों पर होगी कार्रवाई (Watch Tweet)
(Photo : X)

Chakshu Portal: केंद्र सरकार ने सोमवार को टेलीकॉम नेटवर्क पर होने वाले फ्रॉड को रोकने के लिए चक्षु पोर्टल (Chakshu Portal) लॉन्च किया है. सरकार का दावा है कि यह पोर्टल साइबर स्कैम और स्पैम कॉल्स को रोकने में मददगार साबित होगा.

इस पोर्टल पर आप संदिग्ध मैसेज, धोखाधड़ी वाले फर्जी फोन कॉल्स और फिशिंग के प्रयासों की शिकायत कर सकेंगे.

यह भी पढ़ें: Google: केंद्र सरकार की नाराजगी के बाद शनिवार को PlayStore से हटाए गए सभी एप को गूगल ने वापस बहाल किया

इस खबर से जुड़ा ट्वीट देखें: 

साइबर अपराधियों पर होगी कड़ी कार्रवाई: अश्विनी वैष्णव 

केंद्रीय आईटी और संचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि चक्षु पोर्टल में धोखाधड़ी की संदेह वाली चीजें रिपोर्ट की जा सकती हैं. इसमें व्यवसायिक संस्थानों की ओर से लीक किए गए मोबाइल नंबरों की भी शिकायत दर्ज कराई जा सकती है. जांच के बाद दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. आईटी मंत्री ने कहा कि डिजिटल उपायों के जरिए दूरसंचार सेवा विभाग ने पिछले 9 महीनों में नागरिकों के करीब 1000 करोड़ रुपये बचाए हैं. विभिन्न बैंक खातों में धोखाधड़ी वाले लेनदेन से जुड़े 1008 करोड़ रुपये जब्त किए गए हैं. इसके अलावा गलत गतिविधियों से जुड़े एक करोड़ मोबाइल नंबर बंद कर दिए गए हैं.

ऐसे कर सकेंगे साइबर फ्रॉड की शिकायत

केंद्रीय आईटी मंत्री ने आगे बताया कि चक्षु पोर्टल पर धोखेबाजों के फोन कॉल, व्हाट्सएप कॉल और मैसेज की जानकारी दी जा सकेगी. नागरिक इनका स्क्रीनशॉट भी अपलोड कर सकेंगे. उन्हें फ्रॉड कॉल व मैसेज आने का समय और तारीख भी बताना होगा. इसके अलावा अपने नाम और फोन नंबर की जानकारी भी देनी होगी. फिर फोन नंबर पर भेजे गए OTP बताने पर शिकायत दर्ज हो जाएगी.