Chakshu Portal: केंद्र सरकार ने सोमवार को टेलीकॉम नेटवर्क पर होने वाले फ्रॉड को रोकने के लिए चक्षु पोर्टल (Chakshu Portal) लॉन्च किया है. सरकार का दावा है कि यह पोर्टल साइबर स्कैम और स्पैम कॉल्स को रोकने में मददगार साबित होगा.
इस पोर्टल पर आप संदिग्ध मैसेज, धोखाधड़ी वाले फर्जी फोन कॉल्स और फिशिंग के प्रयासों की शिकायत कर सकेंगे.
यह भी पढ़ें: Google: केंद्र सरकार की नाराजगी के बाद शनिवार को PlayStore से हटाए गए सभी एप को गूगल ने वापस बहाल किया
इस खबर से जुड़ा ट्वीट देखें:
STORY | Govt launches Chakshu portal to report fraud calls, messages, phone number leaks by firms
READ: https://t.co/9JkE3HSPqV pic.twitter.com/M0fe5UGNuc
— Press Trust of India (@PTI_News) March 5, 2024
साइबर अपराधियों पर होगी कड़ी कार्रवाई: अश्विनी वैष्णव
केंद्रीय आईटी और संचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि चक्षु पोर्टल में धोखाधड़ी की संदेह वाली चीजें रिपोर्ट की जा सकती हैं. इसमें व्यवसायिक संस्थानों की ओर से लीक किए गए मोबाइल नंबरों की भी शिकायत दर्ज कराई जा सकती है. जांच के बाद दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. आईटी मंत्री ने कहा कि डिजिटल उपायों के जरिए दूरसंचार सेवा विभाग ने पिछले 9 महीनों में नागरिकों के करीब 1000 करोड़ रुपये बचाए हैं. विभिन्न बैंक खातों में धोखाधड़ी वाले लेनदेन से जुड़े 1008 करोड़ रुपये जब्त किए गए हैं. इसके अलावा गलत गतिविधियों से जुड़े एक करोड़ मोबाइल नंबर बंद कर दिए गए हैं.
Govt takes steps to fight fraud over spam calls or SMS or WhatsApp through the Chakshu portal, which facilitates citizens to report suspected fraud communications to defraud telecom service users for cyber-crime, financial frauds, non-bonafide purposes like impersonation or any… pic.twitter.com/rS5CeuMmT6
— ANI (@ANI) March 4, 2024
ऐसे कर सकेंगे साइबर फ्रॉड की शिकायत
केंद्रीय आईटी मंत्री ने आगे बताया कि चक्षु पोर्टल पर धोखेबाजों के फोन कॉल, व्हाट्सएप कॉल और मैसेज की जानकारी दी जा सकेगी. नागरिक इनका स्क्रीनशॉट भी अपलोड कर सकेंगे. उन्हें फ्रॉड कॉल व मैसेज आने का समय और तारीख भी बताना होगा. इसके अलावा अपने नाम और फोन नंबर की जानकारी भी देनी होगी. फिर फोन नंबर पर भेजे गए OTP बताने पर शिकायत दर्ज हो जाएगी.