तिहाड़ जेल में बंद अजय चौटाला के पास से मोबाइल फोन बरामद, जांच शुरू

दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद जननायक जनता पार्टी के नेता अजय चौटाला के पास से मोबाइल बरामद हुआ है. पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला के बेटे अजय चौटाला के पास यह मोबाइल फोन तलाशी के दौरान मिला है

तिहाड़ जेल (Photo Credtis IANS)

नई दिल्ली: देश की सबसे वीआईपी जेलों में तिहाड़ जेल (Tihar Jail) के बारे में खुफिया जानकारी मिली थी कि जेल में बंद कैदी मोबाइल का धड़ल्ले से इस्तेमाल कर रहे हैं. इस सूचना के बाद पुलिस की तरफ से जब छापा मारी गई तो पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला के बेटे अजय चौटाला (Ajay Chautala) के बैरक से सैमसंग गैलेक्सी मोबाइल बरामद हुआ. जेल से फोन बरामद होने के बाद पुलिस मामले की जांच पड़ताल में लग गई है.

जेल प्रशासन की तरफ से ऐसा कहा जा रहा है कि अजय चौटाला के पास मोबाइल मिलने के बाद उन्हें जेल से मिलने वाली फरलो पर रोक लग सकती है. दरअसल फरलो जेल प्रशासन की ओर से उन कैदियों को दी जाती है जिनका जेल में अच्छा आचरण रहता है. इसके साथ ही अभय चौटाला से जेल में होने वाली मुलाकात पर भी रोक लग सकती है. यह भी पढ़े: जमानत से लौटने के बाद कैदी के पेट में मिले तीन मोबाइल, 2 सिम कार्ड, समेत दस स्मैक, अधिकारी हुए हैरान

बता दें कि हरियाणा के शिक्षक भर्ती घोटाले में राज्य के पूर्व सीएम ओमप्रकाश चौटाला और उनके बेटे अजय चौटाला जेल में बंद हैं. उन्हें कोर्ट ने दस साल की सजा सुनाई है. खबरों के अनुसार शनिवार को सुबह गुप्त सूचना के आधार पर जेल संख्या दो के वार्ड नंबर तीन के सेल नंबर 25 से 36 के बीच छापेमारी की गई थी. इस दौरान अजय चौटाला के पास से मोबाइल बरामद हुआ. वहीं जेल में मोबाइल फोन बरामद होने के बाद जेल अधिकारियों पर सवाल उठा रहा है कि इस जेल में अबू सलेम, माफिया बाहुबली शहाबुद्दीन के अलावा कई खुंखार आतंकी इस जेल में बंद हैं. फिर जेल में कैसे मोबाइल फोन पहुंच जा रहा है.

Share Now

\