इंफाल, 16 जून: मणिपुर के इंफाल शहर में कर्फ्यू के बावजूद भीड़ ने केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री राजकुमार रंजन सिंह के घर में तोड़फोड़ की और आग लगा दी अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, 200 महिला-पुरुषों की भीड़ ने गुरुवार देर रात केंद्रीय मंत्री के आवास पर हमला कर दिया मंत्री राजकुमार रंजन सिंह सिंह फिलहाल दिल्ली में हैं.
इस वारदात में मंत्री के घर का एक हिस्सा जल गया, सुरक्षा गार्ड और अग्निशमन कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया और मंत्री के घर के अधिकांश हिस्सों को जलने से बचा लिया यह घटना गुरुवार दोपहर स्थानीय लोगों के दो और घरों को जलाने और मणिपुर की रैपिड एक्शन फोर्स और इंफाल शहर में एक भीड़ के बीच हुई झड़पों के बाद हुई. यह भी पढ़े: Manipur Violence: मणिपुर में नहीं थम रही हिंसा, इंफाल में केंद्रीय मंत्री आरके रंजन सिंह के घर में भीड़ ने लगाई आग
राजधानी इंफाल में सड़कों पर घूम रही भीड़ की अलग-अलग जगहों पर सुरक्षा बलों से झड़प भी हुई सिंह के घर को पहले 25 मई को भी निशाना बनाया गया था जब हजारों लोगों ने इंफाल में केंद्रीय मंत्री के आवास के सामने इकट्ठा होने का प्रयास किया, लेकिन सुरक्षा बलों ने उन्हें रोक दिया था पुलिस ने कहा कि पुरुषों और महिलाओं की भीड़ ने मैतेई और कुकी समुदायों के बीच जातीय संघर्ष के जल्द समाधान की मांग की है.
भीड़ ने सभी मंत्रियों और विधायकों पर आरोप लगाया कि वे मणिपुर संकट को समाप्त करने के लिए कुछ नहीं कर रहे हैं बुधवार को हमलावरों ने मणिपुर के उद्योग मंत्री नेमचा किपगेन के इम्फाल पश्चिम जिले के लाम्फेल इलाके में स्थित सरकारी आवास में आग लगा दी थी अधिकारियों ने कहा कि मणिपुर की एकमात्र महिला मंत्री किपगेन उस वक्त घर पर नहीं थीं, जब हमलावरों ने उनके सरकारी बंगले में आग लगाई.